मुंबई: यह लगातार दूसरा सप्ताह रहा, जबकि अपने विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) में भारी कमी हुई है। 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान इसमें $5.62 billion की कमी हुई है। इसी सप्ताह अपने सोने के भंडार में भी $3.81 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $6.93 billion की कमी हुई थी।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $5.623 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $6.93 billion की तगड़ी कमी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $689.733 billion तक गिर गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA भंडार में भी हुई कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भी कमी हुई है। 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.957 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले तो इसमें $3.862 billion की तगड़ी गिरावट हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $564.591 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में फिर भारी कमीग्लोबल मार्केट में इस समय सोने के दाम नरम ही चल रहे हैं। इसका असर अपने स्वर्ण भंडार पर भी पड़ा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 31 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार के वैल्यू में $3.81 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.01 billion की कमी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार का वैल्यू घट कर USD 101.726 billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन के पार चला गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14.7 फीसदी से कुछ ज्यादा बैठता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटने से अपना स्वर्ण भंडार का वैल्यू घटा हुआ दिख रहा है।
एसडीआर में मामूली कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $19 million की मामूली कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $58 million की कमी हुई थी। अब यह घट कर 18.644 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 164 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। अब यह बढ़ कर $4.772 Billion का हो गया है।
कहां तक गिर गया भंडारभारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $5.623 billion की भारी कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $6.93 billion की तगड़ी कमी हुई थी। अब अपना भंडार घट कर $689.733 billion तक गिर गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA भंडार में भी हुई कमीरिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भी कमी हुई है। 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $1.957 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले तो इसमें $3.862 billion की तगड़ी गिरावट हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार घट कर $564.591 Billion रह गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व में फिर भारी कमीग्लोबल मार्केट में इस समय सोने के दाम नरम ही चल रहे हैं। इसका असर अपने स्वर्ण भंडार पर भी पड़ा है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 31 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने सोने के भंडार के वैल्यू में $3.81 billion की कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें $3.01 billion की कमी हुई है। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार का वैल्यू घट कर USD 101.726 billion का रह गया है। उल्लेखनीय है कि इस समय आरबीआई के पास सोने का भंडार 880 टन के पार चला गया है। यह देश के कुल फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का 14.7 फीसदी से कुछ ज्यादा बैठता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटने से अपना स्वर्ण भंडार का वैल्यू घटा हुआ दिख रहा है।
एसडीआर में मामूली कमीरिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में मामूली कमी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में $19 million की मामूली कमी हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $58 million की कमी हुई थी। अब यह घट कर 18.644 बिलियन डॉलर का रह गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार में 164 मिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है। अब यह बढ़ कर $4.772 Billion का हो गया है।
You may also like

बिहार चुनाव के बाद पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर जा रहे भूटान, जानें क्या होगा खास एजेंडा

रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली का क्या हाल? एक साथ फिर कब दिखेंगे मैदान पर, नोट कर लें तारीख

भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक पार्टनरशिप को लेकर प्रोडक्टिव रही बातचीत : पीयूष गोयल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंगोला की यात्रा पर रवाना, कुल निर्यात में भारत की 10 फीसदी भागीदारी

8वां वेतन आयोग: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में धमाकेदार बढ़ोतरी के साथ मिलेंगे कई शानदार फायदे! जानें सबकुछ




