पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउ्टस भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इसमें हानिया आमिर, माहिरा खान समेत दर्जनों नाम शामिल हैं। मगर फवाद खान सुरक्षित हैं। उनका सोशल मीडिया अभी भी भारत में दिखाई दे रहा है। अब पाक एक्टर अर्सनाल नसीर, जिन्होंने उनके साथ फिल्म 'अबीर गुलाल' में काम किया है, उन्होंने एक्टर्स के अकाउ्टस को ब्लॉक किए जाने के पीछे फवाद को ही दोषी ठहराया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है और मन की भड़ास निकाली है।पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर हुए आतंकी हमलों में 28 मासूमों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाया और कई आर्टिस्ट्स के इंस्टाग्राम अकाउ्टस देश में ब्लॉक कर दिए। जिससे अब भारतीय यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकते हैं। अब अर्सनाल नसीर ने एक्स पर फवाद खान को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें एनिमेटेड फिल्म 'आइस एज' की गिलहरी बताया है, जिसके फवाद खान के लिए अर्सलान नसीर का पोस्टफवाद खान के लिए को-एक्टर अर्सलान नसीर ने लिखा है, 'फवाद भाई फिल्म आपने की... मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया... बैन मैं हो गया। माइंड मत करना लेकिन आप वो Ice Age वाली गिलहरी हैं।' हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि अर्सनाल का इंस्टाग्राम और एक्स अकाउट भारत में विजिबल है। उनका हैंडल ब्लॉक नहीं किया गया है। इन्होंने 'चुपके चुपके', 'होना था प्यार' और 'सियाह' जैसी हिंजी फिल्मों में काम किया है। अब लोग इनके इस ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं। अर्सलान नसीर के पोस्ट पर लोगों के मजेदार कमेंट्सएक यूजर ने लिखा, 'कोई नहीं VPN का जुगाड़ कर लो भाई।' एक ने लिखा, 'ऐसे ह्यूमर पर तो पाकिस्तान में भी बैन कर देना चाहिए।' एक ने लिखा, 'दुख में हो?' एक ने लिखा, 'अरे भाई मैं रोटी कैसे खाऊंगा? मैं आपकी वीडियो रोटी खाते वक्त ही देखता था हमेशा।' एक ने लिखा, 'नहीं हो रही कॉमेडी ब्रो।' एक ने लिखा, 'इनतने फनी हो आप, हसी नहीं रुक रही मेरी।' एक ने लिखा, 'तू न कर बेटा। नहीं हो रही कॉमेडी।'
You may also like
केन्द्रीय मंत्री शेखावत शनिवार काे जोधपुर आएंगे
भारत छोड़कर भाग गया बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का आरोपी.. बोला- एशिया से बहुत दूर हूं 〥
नैनीताल में हल्की बारिश के साथ माहौल आमतौर पर स्थितियां सामान्य
जम्मू-कश्मीर: डल झील में पलटी पर्यटकों से भरी नाव, मदद के लिए चिल्लाते दिखे लोग..
जिस जाति की संख्या अधिक, उसे मिलेगा उतना आरक्षण : अंबादास दानवे