जमशेदपुरः आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन शुरू हो गई है। रेलवे ने यह बदलाव तकनीकी कारणों से किया है। यह ट्रेन 16 अप्रैल से 15 मई तक आदित्यपुर से ही चलेगी। इस मौके पर झारखंड चेतना मंच ने बुधवार को ट्रेन के कर्मचारियों का स्वागत किया। लोगों में इस ट्रेन के शुरू होने से खुशी है। जल्द ही आदित्यपुर से चार और ट्रेनें शुरू हो सकती हैं। टाटा-चांडिल रेल खंड पर पुल की मरम्मत के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है या उनके रास्ते बदल दिए गए हैं। टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन के एक महीने तक नई व्यवस्था यह व्यवस्था एक महीने तक रहेगी। रेलवे ने एक सूचना जारी की है। इसके अनुसार, ट्रेन नंबर 68036- 68035 हटिया-टाटा-हटिया मेमू अब आदित्यपुर से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी और यहीं पर खत्म भी करेगी। यह नियम 16 अप्रैल से 15 मई तक लागू रहेगा। ट्रेन शुरू होने से लोगों में खुशी की लहरट्रेन के शुरू होने पर लोगों में खुशी की लहर है। झारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने ट्रेन के ड्राइवर, कंडक्टर और मैनेजर को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। मंच के सदस्यों ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। अन्य ट्रेनों के भी आदित्यपुर में ठहराव की उम्मीदझारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि पहले जिन ट्रेनों का ठहराव आदित्यपुर में होता था, वे फिर से यहां रुकेंगी। उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम, चक्रधरपुर के डीआरएम और सभी कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है।उन्होंने भारत की पहली यात्री ट्रेन का उदाहरण दिया। यह ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच चली थी. उसी तरह, आज आदित्यपुर से टाटा-हटिया मेमू का परिचालन शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि भले ही यह कुछ दिनों के लिए है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह ट्रेन और अन्य ट्रेनें भी यहीं से चलेंगी। आदित्यपुर से जल्द ही शुरू हो सकती हैं चार ट्रेनेंआदित्यपुर स्टेशन से जल्द ही चार और ट्रेनें शुरू हो सकती हैं. इनमें टाटा- विशाखापत्तनम- टाटा एक्सप्रेस, टाटा- आसनसोल- टाटा एक्सप्रेस, टाटा- हटिया- टाटा एक्सप्रेस और टाटा- आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। पहले आदित्यपुर स्टेशन पर सिर्फ दो प्लेटफार्म थे। यहां पर केवल पैसेंजर ट्रेनें ही रुकती थीं। कोरोना से पहले, बिहार जाने वाली टाटा-छपरा और दुर्ग- दानापुर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एलेप्पी- टाटा एक्सप्रेस यहां रुकती थीं। अब आदित्यपुर स्टेशन का विकास किया गया है। यहां तीन नए प्लेटफार्म बनाए गए हैं। नए प्लेटफार्म बनने के बाद यहां प्लेटफार्म की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। टाटा-चांडिल रेल खंड पर विकास कार्याें की वजह से कई ट्रेनें रद्दटाटा-चांडिल रेल खंड में यात्रा करने वाले यात्रियों को अप्रैल में परेशानी हो सकती है। रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कुछ ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं। दरअसल, टाटा-चांडिल रेल मार्ग पर कुनकी और कांड्रा स्टेशनों के बीच स्वर्णरेखा नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम चल रहा है। इस वजह से इस रूट पर ब्लॉक लिया गया है और कई ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं।
You may also like
UPI ट्रांजैक्शन पर नहीं लगेगा GST, वित्त मंत्रालय ने दी साफ जानकारी
Anant Radhika Ipl Video:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आईपीएल वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
आईपीएल 2025 में आरसीबी को रास नहीं आया होम ग्राउंड, एक और हार के साथ बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
IPL 2025: Nehal Wadhera Made Chase Easy on Tough Pitch – Harpreet Brar
हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेंगे 20 लाख के मेडिकल बीमा! जानिए सीएम सैनी की बड़ी घोषणा