गुरुग्राम :आईएमटी मानेसर के सेक्टर-7 में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का दुपट्टे से गला घोंट दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक और युवती के बीच रिलेशनशिप को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। बॉयफ्रेंड को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे के साथ भी रिलेशन में है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गर्लफ्रेंड एक प्राइवेट कंपनी में करती थी काम
मानेसर पुलिस के मुताबिक, 27 साल का विवेक और 21 साल की शालू पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे। मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली शालू पिछले पांच महीने से आईएमटी मानेसर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। वह मानेसर के कसन की ढाणी इलाके में अपने चचेरे भाई के साथ किराये के मकान में रहती थी। पांच महीने पहले ही नई जॉब के कारण आईएमटी इलाके में शिफ्ट हुई थी। उसका बॉयफ्रेंड विवेक दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है। वह भी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। वह अक्सर शालू से मिलने मानेसर आता था।
गुड़गांव के नौरंगपुर से आरोपी को किया गिरफ्तार
14 सितंबर की रात विवेक अपने दोस्त सचिन और एक अन्य आदमी के साथ कसम की ढाणी में शालू के फ्लैट पर पहुंचा। उस समय शालू का चचेरा भाई सो रहा था। अगली सुबह सोमवार को जब उसने शालू को मृत पाया तो उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद विवेक की तलाश शुरू की और उसे 16 सितंबर को गुड़गांव के नौरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी विवेक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दुपट्टे से युवती का घोंटा गला
पूछताछ में विवेक ने बताया कि शालू पिछले कई महीनों से किसी और से बात करती है और उसे धोखा दे रही है। दोनों के बीच अक्सर इस पर बहस होती थी। रविवार रात भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। विवाद के दौरान उसने दुपट्टे से शालू का गला घोंट दिया। पुलिस के अनुसार, शालू के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में विवेक के साथ आए दो दोस्तों का क्या रोल था?
You may also like
SM Trends: 19 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ट्रंप के साथ टिकटॉक की हुई डील, अब जिनपिंग की इजाजत बाकी
असमिया गायक ज़ुबीन गर्ग का निधन: संगीत जगत में एक अपूरणीय क्षति
Health Tips- इम्यून सिस्टम, पेट की गर्माहट जैसी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लाभदायक होती हैं धनियां पत्तियां, ऐसे करें सेवन
Health Tips- रोटी पर अधिक घी लगाकर सेवन करने से हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं, रहे सावधान