नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है। बैंकॉक से आए एक ब्रिटिश नागरिक फिट्ज पैट्रिक ने इमिग्रेशन की जरूरी औपचारिकताएं पूरी किए बिना ही एयरपोर्ट छोड़ दिया। यह घटना 28 अक्टूबर को हुई जब पैट्रिक दिल्ली पहुंचे थे और संभवतः लंदन जाने वाली अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट चूक गए थे। पुलिस अभी उनके यात्रा कार्यक्रम की जानकारी जुटा रही है।
29 अक्टूबर को नियमित जांच के दौरान आव्रजन अधिकारियों को पैट्रिक के गायब होने का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि यात्री आव्रजन प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना एयरपोर्ट से बाहर कैसे निकल गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पैट्रिक ने आगमन आव्रजन ई-वीजा क्षेत्र को पार कर लिया था और टर्मिनल से बाहर निकलकर शहर की ओर चले गए थे।
ऐक्शन में दिल्ली पुलिस
29 अक्टूबर को नियमित जांच के दौरान आव्रजन अधिकारियों को पैट्रिक के गायब होने का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। अब इस बात की जांच की जा रही है कि यात्री आव्रजन प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना एयरपोर्ट से बाहर कैसे निकल गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पैट्रिक ने आगमन आव्रजन ई-वीजा क्षेत्र को पार कर लिया था और टर्मिनल से बाहर निकलकर शहर की ओर चले गए थे।
ऐक्शन में दिल्ली पुलिस
- डीसीपी (आईजीआई) विचित्र वीर ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी और मानवीय जानकारी की मदद से पैट्रिक को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि उनके आगमन के समय एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलाइन स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
- सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगमन टर्मिनल आव्रजन ब्यूरो और कस्टम्स के अधिकार क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा, 'CISF के जवान आगमन टर्मिनल के अंदर काम नहीं करते हैं। हमारी तैनाती टर्मिनल के प्रवेश और निकास बिंदुओं तक सीमित है। आगमन टर्मिनल के अंदर का प्रबंधन अन्य सरकारी एजेंसियों की ओर से किया जाता है।'
- यह घटना हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यात्रियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाती है, ऐसे में किसी यात्री का बिना औपचारिकताएं पूरी किए निकल जाना गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
You may also like

विकसित भारत-विकसित राजस्थान की यात्रा में जेपीएमआईए निभाएगा अहम भूमिका

शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जरूरी: शरद सिंह

बुंदेलखंड के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के पर्यटन विकास को रफ्तार देगी वंदे भारत : आर के सिंह पटेल

Bihar: 'का हाल बा'... एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव ने किया मनोज तिवारी का चरण स्पर्श, बीजेपी नेता ने गले से लगाया

असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग से एनएससीएन (के-वाईए) कैडर गिरफ्तार




