कोटा: कोटा मंडल में स्थित सवाई माधोपुर जंक्शन पर बारिश के पानी दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक डूब रहा है। पटरियां नजर नहीं आ रही है। ऐसे में ट्रेनों को बड़ी सावधानी के साथ सुरक्षात्मक तरीके से रेल कर्मचारियों के द्वारा पायलट की जा रही है, फिर धीरे-धीरे रेंग रेंग कर पैदल चाल स्पीड से फ्लड क्राॅस करवाया जा रहा है। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन के मुताबिक कोई ट्रेन बाधित नहीं हुई है। सभी ट्रेनों को सुरक्षा की दृष्टि से निकाला जा रहा है। सवाई माधोपुर जंक्शन का तीन और चार नंबर का प्लेटफार्म का अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
बारिश के फ्लड से रेल यातायात बाधित
बारिश के फ्लड से सवाई माधोपुर में दिल्ली मुंबई रेल रूट का ट्रैफिक प्रभावित हुआ। कोटा से सवाई माधोपुर, जयपुर, आगरा, मथुरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का समय गड़बड़ा गया। ट्रेनों की स्पीड धीमी पड गई। रेलवे के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार 15 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है।
रांची मदार जंक्शन स्पेशल करीब 8 घंटे देरी से चली। बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट, दयोदय एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे देरी से है। कोटा से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रभावित हुई। प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर डाउन ट्रैक की है। इनमें प्रीमियम ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस तक शामिल है। बडी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटा के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने कहा कि भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी आ गया। रेल यातायात प्रभावित रहा। सतर्कता को ध्यान रखते प्रतिबंधित गति से ट्रेनों को रेगुलेट कर निकाला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियां भी शामिल हैं। कुछ ट्रेन प्रभावित हुई। बीते कल कोटा रेल मंडल के मध्यप्रदेश के गुना जिले के माबन- पगार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था। इस वजह से रेल यातायात बाधित रहा था।
एक प्लेटफार्म से निकाली ट्रेनें
सवाई माधोपुर जंक्शन पर ट्रैक पर पानी आने से केवल प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेनों का संचालन किया, वहां पानी कम था। ट्रेनों की संख्या ज्यादा होने के चलते लंबे समय ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेनों को इंद्रगढ़, लाखेरी, गुड़ला, कोटा व रामगंजमंडी तक रोका गया। अप ट्रेन की ट्रेनों में ज्यादा समस्या नहीं आई, लेकिन डाउन ट्रैक की ट्रेनें प्रभावित हुई। यहां तक की जयपुर जाने वाली ट्रेनों में 8 घंटे तक की देरी हुई।
सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी से प्रभावित ट्रेनेंकोटा से समय पर रवाना होने के बावजूद गाडी संख्या 12953 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में करीब 50 मिनट लेट हुई
ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस को 50 मिनट ज्यादा लगे
कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा से सही समय पर निकली लेकिन सवाई माधोपुर में करीब 1 घंटा 45 मिनट देर हुई क्योंकि उसे रोककर निकाला
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल कोटा से सही समय 7:05 बजे निकली, लेकिन सवाई माधोपुर में निकलने में 2 घंटे 45 मिनट की देरी हुई
ट्रेन नंबर 09620 रांची मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन कोटा के सोगरिया स्टेशन पर करीब 3:45 घंटे देरी से सुबह 4:00 बजे रवाना हुई, उसे सवाई माधोपुर के पहले रवांजना डूंगर स्टेशन पर रोका। ऐसे में जयपुर पहुंचने में 8 घंटे से ज्यादा की देरी हुई
ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से करीब 1.20 घंटे देरी से सुबह 4:12 बजे रवाना हुई। लेकिन सवाई माधोपुर से निकलने में 6 घंटे 15 मिनट की देरी
ट्रेन नंबर 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी सुपरफास्ट को सवाई माधोपुर से गुजरने में 50 मिनट की देरी
ट्रेन नंबर 12979 बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट कोटा से तय समय के आसपास 5:29 बजे रवाना हुई। लेकिन सवाई माधोपुर क्रॉस करने में 3 घंटे 28 मिनट की देरी। यह गाड़ी करीब 2 घंटे 49 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।
ट्रेन नंबर 12181 दयोदय एक्सप्रेस कोटा से तय समय से 30 मिनट देरी 7:40 बजे रवाना, लेकिन सवाई माधोपुर के पहले कुशतला स्टेशन पर रोका. करीब 4 घंटे की देरी हुई।
ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट कोटा 38 मिनट देरी से सुबह 8:21 बजे पहुंची, लेकिन आगे ट्रैक क्लियर नहीं था, इसलिए कोटा में ही रोका. यह ट्रेन कोटा से 2 घंटे 7 मिनट देरी से रवाना हुई, इसके जयपुर पहुंचने का संभावित टाइम 3:30 बजे बाद है।
ट्रेन नंबर 59813 कोटा यमुना ब्रिज पैसेंजर को कोटा से ऑन टाइम रवाना किया, लेकिन इंदरगढ़ स्टेशन के पास रोका।
ट्रेन नंबर 12941 भावनगर से आसनसोल पार्श्वनाथ एक्सप्रेस रामगंज मंडी में तय समय से 19 मिनट देरी से रवाना, लेकिन कोटा से पहले रोका। कोटा से 1 घंटे 53 मिनट देरी से सुबह 11:03 बजे रवाना
ट्रेन नंबर 12239 हिसार दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से हिसार रतलाम तक तय समय पर आई, लेकिन एक घंटे देरी से कोटा पहुंची।
ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार स्पेशल ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा समय से देरी से चली।
बारिश के फ्लड से रेल यातायात बाधित
बारिश के फ्लड से सवाई माधोपुर में दिल्ली मुंबई रेल रूट का ट्रैफिक प्रभावित हुआ। कोटा से सवाई माधोपुर, जयपुर, आगरा, मथुरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का समय गड़बड़ा गया। ट्रेनों की स्पीड धीमी पड गई। रेलवे के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के अनुसार 15 ट्रेनें कई घंटे की देरी से चल रही है।
रांची मदार जंक्शन स्पेशल करीब 8 घंटे देरी से चली। बांद्रा-जयपुर सुपरफास्ट, मुंबई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट, दयोदय एक्सप्रेस भी 2 से 4 घंटे देरी से है। कोटा से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रभावित हुई। प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर डाउन ट्रैक की है। इनमें प्रीमियम ट्रेनों से लेकर एक्सप्रेस तक शामिल है। बडी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोटा के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने कहा कि भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी आ गया। रेल यातायात प्रभावित रहा। सतर्कता को ध्यान रखते प्रतिबंधित गति से ट्रेनों को रेगुलेट कर निकाला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियां भी शामिल हैं। कुछ ट्रेन प्रभावित हुई। बीते कल कोटा रेल मंडल के मध्यप्रदेश के गुना जिले के माबन- पगार स्टेशन के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था। इस वजह से रेल यातायात बाधित रहा था।
एक प्लेटफार्म से निकाली ट्रेनें
सवाई माधोपुर जंक्शन पर ट्रैक पर पानी आने से केवल प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेनों का संचालन किया, वहां पानी कम था। ट्रेनों की संख्या ज्यादा होने के चलते लंबे समय ट्रेनों को रोकना पड़ा। ट्रेनों को इंद्रगढ़, लाखेरी, गुड़ला, कोटा व रामगंजमंडी तक रोका गया। अप ट्रेन की ट्रेनों में ज्यादा समस्या नहीं आई, लेकिन डाउन ट्रैक की ट्रेनें प्रभावित हुई। यहां तक की जयपुर जाने वाली ट्रेनों में 8 घंटे तक की देरी हुई।
सवाई माधोपुर में ट्रैक पर पानी से प्रभावित ट्रेनेंकोटा से समय पर रवाना होने के बावजूद गाडी संख्या 12953 अगस्त क्रांति तेजस एक्सप्रेस सवाई माधोपुर में करीब 50 मिनट लेट हुई
ट्रेन नंबर 12909 बांद्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस को 50 मिनट ज्यादा लगे
कोटा से हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटा से सही समय पर निकली लेकिन सवाई माधोपुर में करीब 1 घंटा 45 मिनट देर हुई क्योंकि उसे रोककर निकाला
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर गोल्डन टेंपल कोटा से सही समय 7:05 बजे निकली, लेकिन सवाई माधोपुर में निकलने में 2 घंटे 45 मिनट की देरी हुई
ट्रेन नंबर 09620 रांची मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन कोटा के सोगरिया स्टेशन पर करीब 3:45 घंटे देरी से सुबह 4:00 बजे रवाना हुई, उसे सवाई माधोपुर के पहले रवांजना डूंगर स्टेशन पर रोका। ऐसे में जयपुर पहुंचने में 8 घंटे से ज्यादा की देरी हुई
ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस कोटा से करीब 1.20 घंटे देरी से सुबह 4:12 बजे रवाना हुई। लेकिन सवाई माधोपुर से निकलने में 6 घंटे 15 मिनट की देरी
ट्रेन नंबर 22674 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी सुपरफास्ट को सवाई माधोपुर से गुजरने में 50 मिनट की देरी
ट्रेन नंबर 12979 बांद्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्ट कोटा से तय समय के आसपास 5:29 बजे रवाना हुई। लेकिन सवाई माधोपुर क्रॉस करने में 3 घंटे 28 मिनट की देरी। यह गाड़ी करीब 2 घंटे 49 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।
ट्रेन नंबर 12181 दयोदय एक्सप्रेस कोटा से तय समय से 30 मिनट देरी 7:40 बजे रवाना, लेकिन सवाई माधोपुर के पहले कुशतला स्टेशन पर रोका. करीब 4 घंटे की देरी हुई।
ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर सुपरफास्ट कोटा 38 मिनट देरी से सुबह 8:21 बजे पहुंची, लेकिन आगे ट्रैक क्लियर नहीं था, इसलिए कोटा में ही रोका. यह ट्रेन कोटा से 2 घंटे 7 मिनट देरी से रवाना हुई, इसके जयपुर पहुंचने का संभावित टाइम 3:30 बजे बाद है।
ट्रेन नंबर 59813 कोटा यमुना ब्रिज पैसेंजर को कोटा से ऑन टाइम रवाना किया, लेकिन इंदरगढ़ स्टेशन के पास रोका।
ट्रेन नंबर 12941 भावनगर से आसनसोल पार्श्वनाथ एक्सप्रेस रामगंज मंडी में तय समय से 19 मिनट देरी से रवाना, लेकिन कोटा से पहले रोका। कोटा से 1 घंटे 53 मिनट देरी से सुबह 11:03 बजे रवाना
ट्रेन नंबर 12239 हिसार दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से हिसार रतलाम तक तय समय पर आई, लेकिन एक घंटे देरी से कोटा पहुंची।
ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार स्पेशल ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा समय से देरी से चली।
You may also like
जीडीसी महानपुर ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई
जीडीसी हीरानगर में बागवानी विभाग कठुआ के सहयोग से खाद्य प्रसंस्करण इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू
जम्मू वैश्विक मंच पर चमकने के लिए तैयार: बलवंत ठाकुर
लद्दाख उपराज्यपाल से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों के मुद्दों को उठाया
एनएचपीसी और आईआईएम जम्मू द्वारा नेतृत्व कौशल और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत