अगली ख़बर
Newszop

धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल कौन हैं? फिल्मों से दूर खुद बनाई है अपनी शानदार दुनिया, जहां 10 साल से कर रहीं राज

Send Push
अपने चार्म और एक्टिंग से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र ने 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और 6 बच्चों के पिता बने। जहां हेमा मालिनी से हुई बेटियां ईशा देओल और अहाना ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ीं वहीं पहली शादी यानी प्रकाश कौर से हुईं बेटियां अजीता और विजेता लाइमलाइट से हमेशा दूर रहीं।

यहां हम बात कर रहे हैं विजेता की बेटी यानी धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल की। धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता ने बिजनेस और फैमिली पर ध्यान दिया। वहीं धर्मेंद्र ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड' अपनी बेटी के नाम पर ही रखा। उनकी शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई और वे दिल्ली में रहते हैं।

image
प्रेरणा गिल एक राइटर और एडिटर हैं

विजेता और विवेक के दो बच्चे हैं जिसमें से बेटी प्रेरणा गिल एक राइटर और एडिटर हैं और वहीं उनका एक बेटा साहिल गिल है। विजेता 'राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड' की डायरेक्टर के तौर पर भी काम करती हैं।

image
साल 2015 में साहित्य की दुनिया में कदम रखा
धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल फिल्मी लाइमलाइट से भले दूर रहीं लेकिन अपने लिए उन्होंने एक शानदार करियर की तलाश की। प्रेरणा गिल एक फेमस राइटर और एडिटर हैं, जिनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने साल 2015 में साहित्य की दुनिया में कदम रखा। यानी उन्हें इस फील्ड में अब 10 साल का अनुभव हो चुका है।

image
प्रेरणा ने अपनी क्रिएटिव राह खुद बनाई
जहां एक तरफ देओल फैमिली सिनेमा और एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास जगह बरकरार रखी है वहीं प्रेरणा ने अपनी क्रिएटिव राह खुद बनाई है। साहित्य जगत में उन्होंने शानदार सफलता भी पाई है। सनी देओल और बॉबी देओल अक्सर उन्हें सपोर्ट करते हैं।

image

लॉन्च होने वाली है उनकी नई किताब
उनकी नई कविता संग्रह, 'मीनव्हाइल', जनवरी 2025 में लॉन्च होगी। इसमें समय, प्रेम जैसे सब्जेक्ट शामिल हैं। यहां ये भी बता दें कि दिल्ली में रहने वाली प्रेरणा शादीशुदा हैं। दिल्ली के वकील पुलकित देवड़ा से उन्होंने साल 2012 में शादी की है। प्रेरणा अपने मामा सनी देओल और बॉबी देओल की लाडली हैं और ये हाल ही में हुए बुक लॉन्च पर दिख भी चुका है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें