Top News
Next Story
Newszop

बहराइच कांड में 31 आरोपितों को भेजा गया जेल, अब्दुल हमीद के घर पर चिपकी PWD की नोटिस, क्या चलेगा बुलडोजर?

Send Push
संतोष सक्सेना, बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज कांड में अब कार्रवाई तेज हुई है। महाराजगंज कांड में गिरफ्तार पांच मुख्य अभियुक्तों समेत 31 को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जज ने इन सभी को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त अब्दुल हमीद, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद तालिब और मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होने पर मोहम्मद सरफराज एवं मोहम्मद फहीम को सुरक्षा के मद्देनजर जजेज कॉलोनी में न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया। जज ने पांचों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कड़ी सुरक्षा में पांचों को जिला कारागार भेज दिया गया। हरदी पुलिस ने महाराजगंज कांड के आरोपित अल्ताफ, अनवर हुसैन, तालिब, नफीस, सलाम बाबू, गुलाम यश, अनवार अशरत, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद अली, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद जाहिद, शुद आलम, मोहम्मद इमरान, जीशान, रिजवान, फुलकान, इमरान, मेराज, आमिर, शहजादे, मोहम्मद मौसीन, शहजादे और सलमान को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा। अब्दुल हमीद के घर नोटिस चस्पामहाराजगंज कांड के मुख्य आरोपित अब्दुल हमीद (जिस घर से फायरिंग हुई) के घर पीडब्ल्यूडी ने नोटिस चस्पा कर है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 फुट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण अवैध की श्रेणी में आता है। नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में यहां बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती हैं। महसी तहसीलदार हटाए गएदुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को लेकर महाराजगंज में हुये उपद्रव के बाद अफसरों पर कार्रवाई तेज हो गई है। महसी सर्किल के सीओ रुपेन्द्र गौड़ निलंबित हो चुके है। जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस को बहराइच से हटाकर मुख्यालय संबद्ध कर दिया गया है। लापरवाही सामने आने पर तहसीलदार महसी रविकांत द्विवेदी को हटा दिया गया है, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह को तहसील का चार्ज सौंपा गया है। नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ीशुक्रवार को नमाज के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही अलर्ट मोड पर रहे। एडीजी गोरखपुर केएस प्रताप, डीआईजी देवीपाटन अमरेन्द्र सिंह, डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला समेत अन्य अधिकारी अलग-अलग स्थानों का दौरा कर सुरक्षा की टोह लेते रहे। इससे पहले डीएम-एसपी ने गुरुवार रात शहर व नानपारा में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। रामगोपाल मिश्रा के घरवाले नाराजमहाराजगंज कांड में मृतक युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजन पुलिस के एनकांडटर पर सवाल खड़ा कर रहे है। मृतक के पिता कैलाश और पत्नी ने कहां कि पीड़ित परिवार के साथ पुलिस ने न्याय नहीं किया है। पुलिस ने एनकाउंटर की जो कार्रवाई की है, उससे परिजन संतुष्ट नहीं है। सपा ने की न्यायिक जांच की मांगमहाराजगंज कांड को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव की अगुवाई में ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को कलेक्ट्रेट में सौंपा गया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासनिक अक्षमता व राजनीतिक साजिश के तहत दंगा करवाया गया है। पीड़ितों को न्याय दिलाने और दंगे के न्यायिक जांच की मांग। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिनके मकान जले है, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाए।
Loving Newspoint? Download the app now