अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: छोटा ब्रेक और कम कर दिए गए 4 ओवर, आरोन फिंच ने बताई ओवर कटने की असली वजह

Send Push
कैनबरा: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा रहा। कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर भारतीय पारी के 10वें ओवर में बारिश आई। बारिश नहीं रुकने की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया और मैच को बेनतीजा घोषित करना पड़ा। इससे पहले भी मैच में बारिश आई थी। भारत की पारी में जब 5 ओवर हुए तो बारिश आ गई थी। इसके बाद करीब 45 मिनट तक खेल रुका रहा।

18-18 ओवर का कर दिया गया मैच
पहली बार बारिश आई तो खेल दोबारा शुरू हो गया था। भारतीय समय अनुसार जब तीन बजे मैच शुरू हुआ तो इसे 18-18 ओवर का कर दिया गया। ब्रेक 45 मिनट का ही था, इसके बाद भी मैच को 4 ओवर कम कर दिया गया। बारिश के बाद जब नए नियम बताए गए तो पावरप्ले 5.2 ओवर का कर दिया गया। गेंदबाजों के लिए भी नए नियम थे। तीन गेंदबाज ज्यादा से ज्यादा चार-चार ओवर डाल सकते थे और बाकी दो गेंदबाज तीन-तीन ओवर ही फेंक सकते थे।


चार ओवर क्यों कट गए

करीब 45 मिनट का ब्रेक होने के बाद भी मैच के 4 ओवर क्यों कम कर दिए गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने इसका कारण बताया। उन्होंने कहा कि फ्लडलाइट के बंद होने का समय ही ओवर कम करने का कारण बना। फिंच ने समझाया, 'स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे तक स्टेडियम की लाइटें अपने आप बंद हो जानी चाहिए क्योंकि यह इलाका रिहायशी है।'

31 को होगा दूसरा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में अभी बरसात है। वनडे सीरीज के पहले मैच का नतीजा भी डकवर्थ लुईस नियम से निकला था। यही वजह है कि आने वाले मैच भी बारिश के कारण प्रभावित हो सकते हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें