Reddit यूजर ने पोस्ट करके बताई बात
Reddit यूजर ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वे सो रहे थे और उनका फोन चार्जिंग पर लगा है। यह फोन Google Pixel 6a था। footymanageraddict रेडिट यूजर के अनुसार, फोन उनके सिर से 40 सेंमीटर दूर ही रखा था। उनकी आंख एक धमाके की आवाज से खुली है। पूरे कमरे में धुंआ और उसकी बदबू थी। जब तक उन्होंने देखा, तब तक फोन आग पकड़ चुका था। चादरों में आग लग गई थी। कमरे में रखा एसी भी नीचे की तरफ से डैमेज हो गया था। धुएं के कारण उनका गला पूरे दिन दर्द करता रहा।
इस तरह बच गया यूजर
इसके बाद उन्होंने ईमेल के जरिए हेल्प टीम से संपर्क किया। इसके अलावा, उन्होंने फोरम पर पोस्ट भी किया। यूजर ने बताया कि यह एख भयानक एक्सपीरियंस था। उनकी खुशकिस्मत थी कि बैटरी वाला हिस्सा उनसे दूर था और मेरी तरफ नहीं था। अगर ऐसा होता तो शायद यूजर को भी नुकसान पहुंत सकता था। पोस्ट में उन्होंने फोन की फोटोज भी शेयर की हैं। यह हादसा किसी के भी साथ हो सकता है। अकसर लोग फोन को चार्जिंग में लगाकर सो जाते हैं और फोन चार्जिंग में लगा रहता है।
फोन में पहली भी आई कई दिक्कतें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गूगल पिक्सल 6ए में कोई दिक्कत की खबर सामने आई है। 2022 में लॉन्च होने के बाद से अब तक कई यूजर्स को डिवाइस में दिक्कतें आईं। कंपनी ने फोन को किफायती दाम में लॉन्च किया था। हालांकि, लॉन्च होने के बाद से ही इसकी परफॉर्मेंस में कमी की शिकायतें आ रही थीं। अपडेट के साथ फोन की बैटरी लाइफ भी खराब हो गई थी। अभी भी गूगल पिक्सल 6ए में दिक्कतें आ रही हैं।
आप भी न करें गलती
फोन को बहुत गर्म तापमान वाली जगह न रखें।
You may also like
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर शोक जताया
बांग्लादेश : एनसीपी ने संसदीय चुनावों से पहले जुलाई चार्टर के लिए कानूनी ढांचे की मांग की
सीबीआई ने दिल्ली के कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कर्नाटक : 'महारानी ट्रॉफी केएससीए टी20' के लिए हुई नीलामी
तेज रफ्तार बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौके पर मौत