मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर एयर इंडिया का विमान फिसल गया। जानकारी के अनुसार फिसलने के कारण केरल के कोच्चि से मुंबई आए इस विमान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार ये हादसा लैंडिग के दौरान हुआ। विमान फिसलकर रनवे के बाहर आ गया। शुरुआती जांच के बाद बताया जा रहा है कि रनवे पर पानी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि तेज बारिश के कारण लैंडिंग के बाद विमान रनवे से थोड़ा फिसल गया। पायलट ने स्थिति को संभाला और विमान को सुरक्षित गेट तक पहुंचाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की जांच की जा रही है।
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
एयर इंडिया के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। टीओआई के अनुसार, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई। विमान रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है।, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।
सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
एयर इंडिया के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। विमान में मौजूद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया। घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। टीओआई के अनुसार, यह घटना सुबह 9:27 बजे एयर इंडिया की उड़ान AI-2744 (विमान नंबर VT-TYA) के साथ हुई। विमान रनवे पर उतरने के बाद धीमा होने के दौरान नियंत्रण खो बैठा। विमान को थोड़ा नुकसान हुआ है।, लेकिन यह पूरी तरह ठीक था और अपने आप टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंच गया।
You may also like
भारत के इन चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर, रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं`
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली, तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार`
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तो`
रात को भैंस चिल्लाई, गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
थकान के पीछे छिपी विटामिन की कमी: जानें क्या करें