अहमदाबाद: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बाद गुजरात में देश का सबसे बड़ा मॉल बनने का रास्ता साफ हो गया है। लुलु ग्रुप ने गुजरात के अहमदाबाद में सबसे बड़ा मॉल बनाने की दिशा में आखिरी कदम बढ़ा दिया है। लुलु समूह की मॉल के फाइनल डील 519.41 करोड़ रुपये में डन हुई है। इतना ही नहीं लुलु ग्रुप ने अहमदाबाद नगर निगम (AMC) से भूखंड हासिल करने के बाद 31 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी अदा की है। यह अहमदाबाद की सबसे बड़ी लैंड डील है। गौरतलब हो कि राष्ट्रमंडल खेलों के साथ ओलंपिक ड्रीम संजोए अहमदावादी लुलु ग्रुप से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे थे।
पिछले साल लुलु ने जीती थी बोली
अहमदाबाद नगर निगम ने लुलु ग्रुप के साथ लीज डीड के बजाए सेल डीड की है। पिछले साल 18 जून को अहमदाबाद नगर निगम ने चांदखेड़ा में एसपी रिंग रोड पर स्थित इस भूखंड को 76,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के आधार मूल्य पर ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा था और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 78,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की अधिकतम बोली लगाकर इसे जीत लिया था।
कहां पर बनेगा यह मॉल?
लुलु ग्रुप द्वारा देश के सबसे बड़े मॉल का निर्माण चांदखेड़ा में किया जाएगा। इसके लिए लुलु समूह ने 16.35 एकड़ जमीन ली है। इस जमीन के एक हिस्सा को लेकर थोड़ी दिक्कत थी। उसे भी दूर कर लिया गया है। इसके बाद स्टांप पेपर वर्क पूरा कर लिया गया है। लुलु ग्रुप द्वारा बनाया जाने वाले यह मॉल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा होगा। अमित शाह गांधीनगर से सांसद हैं। चांदखेड़ा इलाका उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है। लुलु समूह और अहमदाबाद नगर निगम के जमीन सौदे की लिखा पढ़ी साबरमती सब रजिस्ट्ररार के दफ्तर में हुई। अहमदाबाद के इतिहास में यह सबसे बड़ी लैंड डील है। इससे पहले अहमदाबाद में 300 से 400 करोड़ की लैंड डील हुई हैं। यह पहला मौका है जब लैंड की वैल्यू 500 करोड़ के पार गई है। लुलु ग्रुप का यह मॉल एसपी रिंग रोड यानी सरदार पटेल रिंग रोड पर होगा।
अहमदावादियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह लैंड डील हमारे लिए अहम थी। इसके लिए कुछ नीतिगत बदलाव करने पड़े। गौरतलब हो कि लुलु ग्रुप के प्रमुख एम ए यूसुफ अली ने वाइब्रेंट समिट में गुजरात में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। कभी वकील बनने का सपना देखने वाले यूसुफ अली ने अपने जीवन का एक हिस्सा अहमदाबाद में भी गुजारा है। ऐसे में अहमदाबाद में बनने वाले लुलु मॉल को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉल से करीब 12000 हजार नौकरियां भी निकलेंगी। इतना ही नहीं यह अहमदाबाद के लोगों के एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। जहां उन्हें दुनियाभर के ब्रांड मिल जाएंगे। इस मॉल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका कैफेटेरिया (फूड कोर्ट) काफी बड़ा होगा। इसमें भारत के सभी व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। एक बार में करीब 3000 हजार लोग बैठकर खान खा सकेंगे।
कोच्चि को अहमदाबाद छोड़ेगा पीछे
ऐसे में जब अहमदाबाद वैश्विक खेलों के आयोजन की दावेदारी ठोंक रहा है तब इस सबसे बड़ी लैंड डील के डन होने से अहमदाबाद के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। अभी देश का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में है। यह भी लुलु ग्रुप ने ही बनाया है। इसमें 225 से अधिक आउटलेट्स हैं। लुलु के इस सबसे बड़े मॉल में 300 से अधिक देशी और विदेश ब्रांड उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ग्रुप का दावा है कि वाइब्रेंट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच के आयोजनों के दौरान यह मॉल लोगों के लिए मौज-मस्ती का केंद्र बनेगा।
पिछले साल लुलु ने जीती थी बोली
अहमदाबाद नगर निगम ने लुलु ग्रुप के साथ लीज डीड के बजाए सेल डीड की है। पिछले साल 18 जून को अहमदाबाद नगर निगम ने चांदखेड़ा में एसपी रिंग रोड पर स्थित इस भूखंड को 76,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के आधार मूल्य पर ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा था और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 78,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर की अधिकतम बोली लगाकर इसे जीत लिया था।
कहां पर बनेगा यह मॉल?
लुलु ग्रुप द्वारा देश के सबसे बड़े मॉल का निर्माण चांदखेड़ा में किया जाएगा। इसके लिए लुलु समूह ने 16.35 एकड़ जमीन ली है। इस जमीन के एक हिस्सा को लेकर थोड़ी दिक्कत थी। उसे भी दूर कर लिया गया है। इसके बाद स्टांप पेपर वर्क पूरा कर लिया गया है। लुलु ग्रुप द्वारा बनाया जाने वाले यह मॉल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा होगा। अमित शाह गांधीनगर से सांसद हैं। चांदखेड़ा इलाका उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है। लुलु समूह और अहमदाबाद नगर निगम के जमीन सौदे की लिखा पढ़ी साबरमती सब रजिस्ट्ररार के दफ्तर में हुई। अहमदाबाद के इतिहास में यह सबसे बड़ी लैंड डील है। इससे पहले अहमदाबाद में 300 से 400 करोड़ की लैंड डील हुई हैं। यह पहला मौका है जब लैंड की वैल्यू 500 करोड़ के पार गई है। लुलु ग्रुप का यह मॉल एसपी रिंग रोड यानी सरदार पटेल रिंग रोड पर होगा।
अहमदावादियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
अहमदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह लैंड डील हमारे लिए अहम थी। इसके लिए कुछ नीतिगत बदलाव करने पड़े। गौरतलब हो कि लुलु ग्रुप के प्रमुख एम ए यूसुफ अली ने वाइब्रेंट समिट में गुजरात में 3000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था। कभी वकील बनने का सपना देखने वाले यूसुफ अली ने अपने जीवन का एक हिस्सा अहमदाबाद में भी गुजारा है। ऐसे में अहमदाबाद में बनने वाले लुलु मॉल को उनका ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉल से करीब 12000 हजार नौकरियां भी निकलेंगी। इतना ही नहीं यह अहमदाबाद के लोगों के एक वन स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। जहां उन्हें दुनियाभर के ब्रांड मिल जाएंगे। इस मॉल की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका कैफेटेरिया (फूड कोर्ट) काफी बड़ा होगा। इसमें भारत के सभी व्यंजन उपलब्ध कराए जाएंगे। एक बार में करीब 3000 हजार लोग बैठकर खान खा सकेंगे।
कोच्चि को अहमदाबाद छोड़ेगा पीछे
ऐसे में जब अहमदाबाद वैश्विक खेलों के आयोजन की दावेदारी ठोंक रहा है तब इस सबसे बड़ी लैंड डील के डन होने से अहमदाबाद के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। अभी देश का सबसे बड़ा मॉल कोच्चि में है। यह भी लुलु ग्रुप ने ही बनाया है। इसमें 225 से अधिक आउटलेट्स हैं। लुलु के इस सबसे बड़े मॉल में 300 से अधिक देशी और विदेश ब्रांड उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। ग्रुप का दावा है कि वाइब्रेंट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच के आयोजनों के दौरान यह मॉल लोगों के लिए मौज-मस्ती का केंद्र बनेगा।
You may also like

गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 से रखा था बाहर, अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 9 गेंदों में ही दे दिया जवाब, अब नहीं करेंगे ये गलती

गोल्ड की कीमतों में फिर गिरावट, दिल्ली-मुंबई में इतने रुपए सस्ते! जानिए लेटेस्ट रेट!

पहले चीन ने डोरे डाले, अब अमेरिका लुभा रहा... वियतनाम में दो महाशक्तियों की जंग, जानें कौन मारेगा बाजी

भारत-इजरायल की डील ने उड़ाए पाकिस्तान के तोते, 8,000 करोड़ का आया है खर्च!

Isro Satellite Launch live : दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर... इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया देश का सबसे भारी सैटेलाइट




