Next Story
Newszop

35 डिग्री के बीच ग्रेटर नोएडा वालों के लिए निकाल लाए ठंडी जगह, कम पैसों में देख लेंगे झील-पैलेस

Send Push
ग्रेटर नोएडा धीरे-धीरे MNC हब बनता जा रहा है। यहां जीवन बहुत तेज गति से चलता है। हर कोई किसी न किसी भागदौड़ में लगा हुआ है, ऐसे में अगर आप नोएडा में रहते या काम करते हुए शांति के कुछ पल निकालकर, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो यहां हम आपको नोएडा के पास घूमने के लिए बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सुकून से गर्मियों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आपको घूमने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
मानेसर image

एनसीआर का शहर मानेसर नोएडा के नज़दीक घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यह गुरुग्राम में स्थित एक औद्योगिक केंद्र है। इसे न्यू गुड़गांव के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप यहां आ रहे हैं, तो बता दें, यहां आकर दमदमा झील के पास पिकनिक मनाने से लेकर माता शीतला देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने से लेकर सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी में पक्षियों को देखने का आनंद ले सकते हैं। यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। बता दें, यहां आपको चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी, ऐसे में आपको ठंडक महसूस होती रहेगी।


अलवर image

ग्रेटर नोएडा से लगभग 188 किमी दूर स्थित अलवर भी आप घूमने- फिरने जा सकते हैं। बता दें, पहाड़ी की चोटी पर स्थित अलवर किला एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है। सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलिसेढ़ लेक पैलेस और पुराना करणी माता मंदिर कुछ अन्य दर्शनीय स्थल हैं। बता दें, दो दिन का ट्रिप आप यहां आराम से कर सकते हैं और घूमने - फिरने का ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा।


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क image

अगर आप वाइल्ड लाइफ देखने के शौकीन हैं, तो इस चिलचिलाती गर्मी से कुछ पल की राहत चाहते हैं तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आया जा सकता है। हरे- भरे ठंडे जंगलों में आप बंगाल के बाघों, तेंदुओं, हाथियों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों को देखने के लिए सफारी पर जा सकते हैं।


शिमला image

पहाड़ियों की रानी के रूप में जाना जाने वाला शिमला घूमने के लिए अच्छी जगह है, जो लगभग 406.1 km दूर है। ये एक ठंडा हिल स्टेशन हैं, जहां आकर आपका मन खुश हो जाएगा। इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटक , पैराग्लाइडिंग, शिमला से कालका तक टॉय ट्रेन की सवारी या हेरिटेज वॉक का आनंद ले सकते हैं।


मैक्लोडगंज image

अगर आप ग्रेटर नोएडा से निकलकर कुछ पल शांति के चाहते हैं, मैक्लोडगंज आना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वहीं अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन तो यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है। बता दें, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तुलना में ये जगह काफी ठंडी है। यहां आकर आप बौद्ध मंदिरों और मठों में भी जा सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now