Next Story
Newszop

Delhi News: चोर चोरी करने के लिए निकाला नया तरीका, 100 रुपये का कराया रजिस्ट्रेशन, फिर जिम में घुसकर चुराया मोबाइल

Send Push
नई दिल्लीः नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने आईफोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरनाथ के रूप में की गई है। यह नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले से 10 मामले दर्ज हैं, इसकी गिरफ्तारी से पांच मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।



जिम में 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन कराकर ले गया फोन

एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की देखरेख में SHO सुभाष चंद, सहायक सब इंस्पेक्टर सुभाष सिंह में पता और हेड कॉन्स्टेबल हवा सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इस आरोपी के बारे लगाने में कामयाब हुई। फिर इसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि इसने चोरी की वारदात को नये तरीके से करना शुरू किया था। इसने जिम में जाकर 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराया और फिर अंदर एक्सरसाइज लोगों के मोबाइल पर नजर रखी। मौका देखकर वहां से आईफोन चोरी करके फरार हो गया। इसे पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। आगे की पूछताछ की जा रही है।




2.60 लाख कैश और फोन चुराने वाले दो अरेस्ट

बाहरी जिले के निहाल विहार थाने की पुलिस ने चोरी की दो वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.54 लाख रुपये से ज्यादा कैश और दो मोबाइल बरामद किए है। इनकी पहचान ताराचंद उर्फ मिट्टू और दीपक शर्मा के रूप में हुई है। दोनों निहाल विहार और नांगलोई के रहने वाले है।



14 अगस्त को हुई थी चोरी

डीसीपी आउटर सचिन शर्मा के अनुसार, 14 अगस्त को चोरी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि 50 फुटा रोड इलाके में कार खड़ी थी। इसी दौरान चोर शीशा तोड़कर कार के अंदर से 2.60 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल फोन ले उड़े। शिकायत मिलने के बाद एसीपी पाटिल स्वागत राजकुमार की देखरेख में SHO शीशपाल, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ढाका और कॉन्स्टेबल करण की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाना शुरू किया। कई दिनों की छानबीन के बाद इन दो आरोपियों को पकड़ा गया। उनके पास से 1.54 लाख कैश और दो मोबाइल बरामद किया गया। बाकी की रकम इन्होंने मौज मस्ती में खर्च कर दी।

Loving Newspoint? Download the app now