शादाब रिजवी, बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिले की बरकतपुर चीनी मिल में ईटीपी प्लांट की सफाई कर रहे दो मजदूर और उनके एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर में बरकतपुर में उत्तम शुगर चीनी मिल का कारखाना है। शुक्रवार सुबह ईटीपी प्लांट की सफाई करने के लिए मजदूरों को उतारा गया था। एकाएक काम करने वाले मजदूर प्लांट के टैंक में गिर गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिले के गांव तीसोत्र निवासी कपिल देव (40), गांव कबूलपुर निवासी मुनेश्वर (45) और गांव लालपुर निवासी सौपाल (49) की मौके पर ही मौत हो गई। मुनेश्वर प्लांट का सुपरवाइजर था।
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। जांच शुरू कर दी। घटना के बारे में जानकारी ली। बिजनौर पुलिस का कहना है कि हादसा मजदूरों के काम करने के दौरान हुआ। तीनों मजदूरों को बचाने की तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
लोगों ने अफसरों से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। फिलहाल मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर पीड़ितों की आर्थिक मदद कराने की कोशिश की जाएगी। सरकार को भी मदद के लिए लिखा जाएगा।
बिजनौर में बरकतपुर में उत्तम शुगर चीनी मिल का कारखाना है। शुक्रवार सुबह ईटीपी प्लांट की सफाई करने के लिए मजदूरों को उतारा गया था। एकाएक काम करने वाले मजदूर प्लांट के टैंक में गिर गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे में जिले के गांव तीसोत्र निवासी कपिल देव (40), गांव कबूलपुर निवासी मुनेश्वर (45) और गांव लालपुर निवासी सौपाल (49) की मौके पर ही मौत हो गई। मुनेश्वर प्लांट का सुपरवाइजर था।
सूचना पर परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। जांच शुरू कर दी। घटना के बारे में जानकारी ली। बिजनौर पुलिस का कहना है कि हादसा मजदूरों के काम करने के दौरान हुआ। तीनों मजदूरों को बचाने की तमाम कोशिश नाकाम साबित हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है।
लोगों ने अफसरों से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। फिलहाल मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन से बात कर पीड़ितों की आर्थिक मदद कराने की कोशिश की जाएगी। सरकार को भी मदद के लिए लिखा जाएगा।
You may also like
आकांक्षा व मसाला मठरी केंद्र की दीदियों ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
एमसीडी ने साफ रखो, स्वच्छ रखो नाम से स्वच्छता एंथम का किया लोकार्पण
साधु धर्म स्थान सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महंत दत्त गिरि जी महाराज ने जम्मू-कश्मीर में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान की मांग की
जसरोटिया ने जुथाना में लगाया जनता दरबार, संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
कांवड़ लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्थलों पर बनाए जाएं विश्राम केन्द्र: कलेक्टर