Next Story
Newszop

रिपोर्टिंग से पहले एक बार... अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विदेशी मीडिया को केंद्रीय मंत्री नायडू ने दी क्या नसीहत?

Send Push
नई दिल्ली: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर पश्चिमी मीडिया की खबरों की आलोचना की।इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। मंत्री ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट आने से पहले टिप्पणी करना सही नहीं है।



रविवार को नायडू उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने इंडिगो की विमान सेवाओं को हिंडन एयरपोर्ट से 9 शहरों के लिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए, अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट के मामले में पश्चिमी मीडिया पर निशाना साधा, और कहा कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने सभी से अपील की है कि वे अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करें।



उन्होंने कहा कि 'उन्हें AAIB पर भरोसा है, उन्होंने भारत में ही ब्लैक बॉक्स को डिकोड करने में शानदार काम किया है।' नायडू ने कहा कि 'अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है। इस समय किसी भी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं है।' दरअसल इस हादसे के लिए पश्चिमी मीडिया पायलटों की आलोचना कर रहा है। वे अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के लिए उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि जहाज के कैप्टन ने प्लेन के फ्यूल फ्लो को कंट्रोल करने वाले दोनों स्विच को बंद कर दिया था।





AAIB ने विदेशी मीडिया ने दावे किए खारिजहालांकि, AAIB ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। AAIB का कहना है कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी है और लोगों को झूठी कहानियां फैलाने से बचना चाहिए। AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगांधर ने कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया हादसे की अपुष्ट रिपोर्टिंग के माध्यम से बार-बार निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी हरकतें गैर-जिम्मेदाराना हैं, खासकर जब जांच चल रही है।'

Loving Newspoint? Download the app now