नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। एनवीडिया यह मुकाम हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है। कंपनी का मार्केट कैप भारत की जीडीपी (4.19 ट्रिलियन डॉलर) से ज्यादा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से एनवीडिया के शेयरों में 5% से अधिक तेजी आई और इसका मार्केट कैप 300 अरब डॉलर बढ़ गया।
ट्रंप का कहना है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में एनवीडिया के ब्लैकवेल चिप के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनवीडिया के सीईओ और फाउंडर जेंसन हुआंग ने ओवल ऑफिस में उन्हें ब्लैकवेल चिप भेंट की थी। इससे कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई और पहली बार इसकी कीमत 200 डॉलर के पार पहुंच गई। एसएंडपी 500 भी इतिहास में पहली बार 6,900 अंक के पार पहुंच गया। अप्रैल 2025 के निचले स्तर से इसका मार्केट कैप 18 ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
एनवीडिया फिलहाल 4.894 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट 4.029 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी तेजी आई। इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल 3.992 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 3.239 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे, ऐमजॉन ($2.444 ट्रिलियन) पांचवें, मेटा प्लेटफॉर्म्स ($1.887 ट्रिलियन) छठे, ब्रॉडकॉम ($1.761 ट्रिलियन) सातवें, सऊदी अरामको ($1.669 ट्रिलियन) आठवें, टीएसएमसी ($1.563 ट्रिलियन) नौवें और टेस्ला ($1.531 ट्रिलियन) दसवें नंबर पर है।
ट्रंप का कहना है कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में एनवीडिया के ब्लैकवेल चिप के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनवीडिया के सीईओ और फाउंडर जेंसन हुआंग ने ओवल ऑफिस में उन्हें ब्लैकवेल चिप भेंट की थी। इससे कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई और पहली बार इसकी कीमत 200 डॉलर के पार पहुंच गई। एसएंडपी 500 भी इतिहास में पहली बार 6,900 अंक के पार पहुंच गया। अप्रैल 2025 के निचले स्तर से इसका मार्केट कैप 18 ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है।
कौन-कौन हैं टॉप 10 में
एनवीडिया फिलहाल 4.894 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे वैल्यूबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट 4.029 ट्रिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में करीब दो फीसदी तेजी आई। इस लिस्ट में आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल 3.992 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ तीसरे नंबर पर है। गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट 3.239 ट्रिलियन डॉलर के साथ चौथे, ऐमजॉन ($2.444 ट्रिलियन) पांचवें, मेटा प्लेटफॉर्म्स ($1.887 ट्रिलियन) छठे, ब्रॉडकॉम ($1.761 ट्रिलियन) सातवें, सऊदी अरामको ($1.669 ट्रिलियन) आठवें, टीएसएमसी ($1.563 ट्रिलियन) नौवें और टेस्ला ($1.531 ट्रिलियन) दसवें नंबर पर है।
You may also like

पतिˈ के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒

दो उल्लू पेड़ पर बैठे थे तभी महिला ने कैप्चर किया सबसे रेयर मोमेंट, वीडियो को 1 दिन में मिल गए 10 करोड़ व्यूज

कर्मचारीˈ के सैलरी अकाउंट में आए 1.42 करोड़ कंपनी बोली- गलती से भेजे वापस दो इस्तीफा देकर भागा﹒

हर दिन झगड़े और तनाव? हो सकता है आपके बेडरूम का वास्तु बिगाड़ रहा हो रिलेशनशिप की खुशियां

Success Story: यूपी की यह लड़की सालाना कमा रही 10000000 रुपये, नौकरी करने से कर दिया था मना, अब क्या करती हैं काम?




