नई दिल्ली: जिस अमेरिका का वीजा पाने, नागरिकता पाने के लिए दुनियाभर के लोग करोड़ों देने के लिए तैयार रहता है अब वहीं अमेरिका अपनी सुरक्षा को लेकर सबसे खतरनाक देश बनता जा रहा है। दुनिया के सबसे मजबूत और ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के सबसे कहे जाने वाले करीबी चार्ली किर्क का सरेआम मर्डर कर दिया गया। यही वजह है कि दुनिया की सबसे मशहूर सिंगरों में से एक टेलर स्विफ्ट अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का एनएफएल मैच देखने एक बुलेटप्रूफ शील्ड में पहुंची। रविवार को कैनसस सिटी चीफ्स और फिलाडेल्फिया ईगल्स के मैच में स्विफ्ट पहुंची तो एक इस नजारा को देख फैंस हैरान थे।
टेलर स्विफ्ट को बुलेटप्रूफ बैरियर के पीछे एरोहेड स्टेडियम के अंदर गुजरते हुए देखा गया। इस घटना के बाद टेलर स्विफ्ट के लिए अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है, जिसे जिसे चार्ली किर्क के मर्डर के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि टेलर अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का मैच देखे पहुंचीं थी। ट्रैविस केल्सी कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं।
टेलर स्विफ्ट की होती है हाई प्रोफाइल एंट्री
टेलर आमतौर पर ट्रैविस को खेलते हुए देखने के लिए एरोहेड में हाई प्रोफाइल एंट्री करती हैं, जिसके कई वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ और यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें इस तरह की सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी। टेलर स्विफ्ट को लेकर जिस तरह की सुरक्षा का इंतजाम किया उसके पीछे की वजह को लेकर ये कहा जा रहा है कि चार्ली किर्क की तरह अन्य किसी बड़े सेलिब्रिटी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
पिछले बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताए जाते हैं। यूटा पुलिस ने इस हत्या के संबंध में टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया है।
क्या नए लुक को छिपा रही हैं टेलर
चार्ली किर्क के अलावा फैंस उनके नए लुक के बारे में भी बात कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि टेलर स्विफ्ट का नया एल्बम 'द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल' 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये हो सकता है कि वह अपने नए लुक को छिपाने की कोशिश कर रही हों।
टेलर स्विफ्ट को बुलेटप्रूफ बैरियर के पीछे एरोहेड स्टेडियम के अंदर गुजरते हुए देखा गया। इस घटना के बाद टेलर स्विफ्ट के लिए अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है, जिसे जिसे चार्ली किर्क के मर्डर के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि टेलर अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी का मैच देखे पहुंचीं थी। ट्रैविस केल्सी कैनसस सिटी चीफ्स के लिए खेलते हैं।
i think this is taylor sneaking in im confused pic.twitter.com/CubpqtOoj3
— angel ❤️🔥 (@dqylightrush) September 14, 2025
टेलर स्विफ्ट की होती है हाई प्रोफाइल एंट्री
टेलर आमतौर पर ट्रैविस को खेलते हुए देखने के लिए एरोहेड में हाई प्रोफाइल एंट्री करती हैं, जिसके कई वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन रविवार को ऐसा नहीं हुआ और यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें इस तरह की सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी। टेलर स्विफ्ट को लेकर जिस तरह की सुरक्षा का इंतजाम किया उसके पीछे की वजह को लेकर ये कहा जा रहा है कि चार्ली किर्क की तरह अन्य किसी बड़े सेलिब्रिटी को भी निशाना बनाया जा सकता है।
पिछले बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी बताए जाते हैं। यूटा पुलिस ने इस हत्या के संबंध में टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया है।
क्या नए लुक को छिपा रही हैं टेलर
चार्ली किर्क के अलावा फैंस उनके नए लुक के बारे में भी बात कर रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि टेलर स्विफ्ट का नया एल्बम 'द लाइफ ऑफ ए शोगर्ल' 3 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में ये हो सकता है कि वह अपने नए लुक को छिपाने की कोशिश कर रही हों।
You may also like
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मैच में यूएई ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन पर डालें नजर
इनोवेशन इंडेक्स में भारत की लंबी छलांग, 10 साल में की इतनी तरक्की
सूर्य का कन्या राशि में प्रवेश: इन राशियों पर बरसेगी मुसीबत, सावधानी बरतें!
Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में 2 आरोपी गाजियाबाद में एनकाउंटर में ढेर, रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के हैं गुर्गे
भारत-मोजाम्बिक राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ पर नौसेना का स्क्वाड्रन पहुंचा मोजाम्बिक