नई दिल्ली: वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के पुरुष एलीट कैटेगरी की रेस में केन्या का एलेक्स मटाटा विजेता रहे। वह यहां पिछले साल दूसरे नंबर पर थे लेकिन इस बार पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 59.50 सेकंड में रेस पूरी की। मटाटा के बाद इथियोपिया के बोयेलिग्ने तेशेगर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने एक घंटे और 22 सेकंड में रेस पूरी की। एक घंटे और 25 सेकंड का समय लेकर जेम्स किपकोगेई ने तीसरे नंबर पर फिनिश किया।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
महिला एलीट कैटेगरी में भी केन्या की एथलीट ने ही बाजी मारी। लिलियन केसाट रेंगरुक ने एक घंटे 7 मिनट और 20 सेकंड में रेस पूरी की। पुरुषों की दौड़ में महिलाओं की दौड़ में इथियोपिया की मेलल सियौम बिराटू (1:07:21 सेकंड) और मुलट टेक्ले (1:07:29 सेकंड) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस हाफ मैराथन में भारतीय पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल और महिला वर्ग में सीमा सबसे तेज रहे। अभिषेक पाल ने 1:04:17 सेकंड और सीमा ने 1:11:23 सेकंड का समय लिया। हालांकि, गर्म और उमस भरे मौसम ने धावकों के लिए दौड़ को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया था।
You may also like
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले केएल राहुल हुए चोटिल, फीजियो को आना पड़ा मैदान के अंदर
यूपी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को दी मंजूरी, विशेषज्ञ सेल और सैटेलाइट ऑफिस होंगे स्थापित
अमेरिका के 100% टैरिफ के बाद चीन का कड़ा रुख! चेतावनी देते हुए कहा - 'ये गलत तरीके हैं, इन्हें सुधारो वरना....'
बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए... ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण, नेतन्याहू पर कसा तंज
हथनी का दूध पीना चाहती थी छोटी बच्ची,` पकड़ लिया थन, बोली- दूध दो.. देखें फिर क्या हुआ – Video