रामबाबू मित्तल, मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खड़ौली में आयोजित दंगल कार्यक्रम के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर मारपीट हो गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। पीड़ित सत्येंद्र की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद के पति अनवर सैफी, उनके बेटे दानिश सैफी समेत छह नामजद और करीब 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित सत्येंद्र का कहना है कि वह गांव में हो रहे दंगल कार्यक्रम को देखने गया था, उसी दौरान पार्षद के पति अनवर सैफी और उनके बेटे दानिश सैफी वहां मौजूद थे। वो कार्यक्रम में मनमानी कर रहे थे। सत्येंद्र ने जब इसका विरोध किया तो दानिश ने उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अचानक मारपीट शुरू हो गई, जिसमें करीब 150 अन्य लोग भी शामिल हो गए। गांव में पुलिस टीम तैनातसत्येंद्र का आरोप है कि उसे बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। दानिश ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
You may also like
US में 100 दिन में 4000 स्टूडेंट वीजा कैंसिल, विदेशी छात्रों पर आफत बनकर क्यों टूटी ट्रंप सरकार?
दिल्ली ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान और आतंक के साथ : निशिकांत दुबे
रांची में सांड के हमले में एक हफ्ते में तीन की गई जान, कई लोग घायल
दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, कैबिनेट ने दी फीस बिल को मंजूरी