Next Story
Newszop

हापुड़: फीस देने में लेट होने पर टीचरों का टॉर्चर! कमरे में बंद करके पीटा, SP के पास लंगड़ाते हुए पहुंचा छात्र

Send Push
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कक्षा 6 के स्कूली छात्र ने अपने टीचरों पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। आरोप हैं कि मासूम बच्चे को स्कूल टीचरों द्वारा एक कमरे में बंद करके डंडे आदि से पीटा गया। इससे बच्चे के हाथ और पैरों में चोट आई है। बच्चे ने अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर स्कूल पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए हापुड़ एसपी से शिकायत की है। पुलिस ने 3 स्कूल टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।



जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में किड्स कैस्टल पब्लिक स्कूल नाम से एक स्कूल है, जिसके तीन अध्यापकों के खिलाफ मासूम बच्चे द्वारा शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। पीड़ित द्वारा बताया गया कि 25 अगस्त को कक्षा 6 में पढ़ने वाले अंकुश को उसके स्कूल टीचरों ने स्कूल के कमरे में बंद करके डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसके शरीर पर अनेक गंभीर चोटे आई हैं। मासूम बच्चे की पिटाई का कारण सिर्फ इतना था कि उसके पिता स्कूल फीस समय पर जमा नहीं कर सके थे। स्कूल फीस जमा करने में देरी होने पर स्कूल के अध्यापकों ने एक मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर डाली।



पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि किड्स कैस्टल पब्लिक स्कूल जो बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित है उसमें उनके बेटे अंकुश के साथ 25 अगस्त को अनावश्यक रूप से कमरे में बंद करके डंडे आदि से मारपीट की गई। मारपीट करने में स्कूल टीचर राशि, कपिल और विपिन शामिल थे। मासूम के पिता ने बताया कि उनके 3 बच्चे इसी स्कूल में पढ़ रहे हैं उनकी एक बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है और उनका बेटा अंकुश कक्षा 6 में पढ़ रहा है साथ ही उनके भाई का छोटा बच्चा भी इसी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। तीनों बच्चों में से अंकुश की स्कूल फीस समय से जमा नहीं हो सकती थी।



बच्चे के पिता एक छोटे किसान हैं जिनके द्वारा बताया गया कि बीते महीने में ही करीब 12000 रूपये की फीस उनके द्वारा स्कूल में जमा की गई थी। अपने बेटे अंकुश की फीस जमा करने के लिए उनके द्वारा स्कूल से समय मांगा गया था। स्कूल वालों द्वारा सोमवार 25 अगस्त को स्कूल की छुट्टी होने के समय अंकुश को फीस जमा न करने को लेकर जमकर पीटा।



मामले में पुलिस द्वारा मासूम बच्चों के पिता द्वारा दी गई शिकायत पर महिला टीचर राशि , ओर 2 टीचरों कपिल व विपिन सहित कुल 3 टीचरों के खिलाफ BNS की धारा 115(2) व 127 (2) के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।



पिता ने आरोप लगाया कि पहले स्कूल की गैलरी और उसके बाद एक कमरे में बंद करके उनके बेटे को बेरहमी से पीटा गया। जब स्कूल प्रशासन से पीड़ित पिता ने बात की तो पिता के साथ भी स्कूल के जिम्मेदारों ने अभद्रता करते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद आज पीड़ित पिता अपने घायल छोटे बेटे को लेकर हापुड़ एसपी के पास कानूनी कार्रवाई की गुहार लेकर पहुंचा। घायल बच्चे की गुहार सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए।

Loving Newspoint? Download the app now