दरअसल, आरती कुछ दिनों पहले अपने पति दीपक चौहान के साथ मालदीव गई थीं। जहां उनके बेहद सिजलिंग लुक्स देखने को मिले, जो फैशन गोल्स दे गए। वहीं, अब उन्होंने वेकेशन की अपनी नई तस्वीरें शेयर की। जहां वह बिकिनी और बॉडीसूट में हुस्न का जलवा बिखेर गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @artisingh5)
बिकिनी पहन ढाया कहर
वैसे तो आरती के स्टाइलिश लुक्स हमेशा ही लाइमलाइट लूट लेते हैं। लेकिन, अब उनकी मालदीव फोटोज ने तो फैंस को लट्टू ही बना दिया। अब यहां ही देख लीजिए, ब्लू और वाइट कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली बिकिनी पहनकर वह कहर ढा गईं। जिसके साथ वाइट नेट का श्रग उन्होंने स्टाइल किया और कातिलाना पोज दिए।
स्विमसूट में भी लगीं कातिलाना

दूसरे लुक के लिए आरती ने ऑलिव ग्रीन कलर का स्विमसूट वियर किया। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन है और वेस्ट पर प्लीट्स पैटर्न दिया है। जिसे पहन हसीना ने अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट किया। जिसके सामने तो वह अच्छे - अच्छों को मात दे जाए। तभी तो आरती का ग्लैमरस लुक देखते ही बना।
रफल स्कर्ट से दिया स्टाइलिश टच
आरती का स्विमसूट एकदम प्लेन है, जिसमें बस प्लीट्स दी हैं। ऐसे में हसीना ने इसे वाइट रफल स्कर्ट के साथ स्टाइल करके एकदम स्टाइलिश टच दे दिया। ऐसे में ये बीच वियर ही नहीं स्कर्ट- टॉप वाली फील दे गया। जिसमें भी वह एक से बढ़कर एक किलर पोज देते नजर आईं।
अब यहां तो क्या ही कहने
यहां आरती लैवेंडर कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं। जिसे वन शोल्डर लुक देते हुए कटआउट डीटेलिंग दी। जिसके साथ वाइट क्रोशिए स्टाइल नेट का स्कार्फ उन्होंने वेस्ट पर टाई किया। जिसे डोरी वाला डिजाइन दिया और साइड में स्लिट कट वाली फील दे रहा है। जहां आरती का सिजलिंग लुक देखते ही बना।
इस तरह किया स्टाइल

अपने सारे ही लुक्स को आरती ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया। जहां गले में मंगलसूत्र के साथ ही हाथ में ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र भी नजर आया। इसके अलावा कहीं, पर्पल ब्रेसलेट, तो कहीं गोल्डन कंगन स्टाइल ब्रेसलेट और चश्मा लगाकर उन्होंने लुक पूरा किया। वहीं, स्टाइलिश वाइट ब्लैक डीटेलिंग हैट और रंग-बिरंगी फ्लैट चप्पल पहनी। ऐसे में सारे लुक्स में आरती का कातिलाना अंदाज कमाल का लगा।
You may also like
मैं उन कहानियों में विश्वास करती हूँ जो लोगों को छू जाएँ: सानिया नूरैन
24 करोड़ की लागत में राजस्थान के इस रेलवे स्टेशन की होगी कायापलट! यात्रियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, जानिए पूरी योजना
क्या 50 की उम्र के बाद संबंध बनाना होता है फायदेमंद? शोध में हुआ ये बड़ा खुलासा˚
कांग्रेस के पास अब जनता का समर्थन नहीं बचा है : हर्ष मल्होत्रा
नीतीश कुमार की फ्री बिजली घोषणा से गरीबों और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों में दौड़ी खुशी की लहर