अगली ख़बर
Newszop

ऐपल ने घटा दिया इस आईफोन का उत्पादन, वजह जानकर आप भी कहेंगे ठीक ही किया

Send Push
आईफोन 17 सीरीज लॉन्‍च होने के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा था कि क्‍या आईफोन एयर बाकी मॉडलों की तरह लोकप्रियता हासिल कर पाएगा। एक नई जानकारी ने इस सवाल के जवाब को काफी हद तक स्‍पष्‍ट किया है। रिपोर्टों के अनुसार, ऐपल ने आईफोन एयर (iphone Air) के प्रोडक्‍शन को बहुत कम कर दिया है। दूसरी ओर, आईफोन 17 और प्रो मॉडलों के प्रोडक्‍शन को बढ़ाया जा रहा है। इस बात का संकेत है कि दुनियाभर में आईफोन एयर को वो डिमांड नहीं मिल पा रही है, जिसकी उम्‍मीद की गई थी। ऐपल के सबसे बड़े बाजारों में से एक चीन में आईफोन एयर को एक महीने की देरी से लॉन्‍च किया गया। हालांकि वहां इस मॉडल को जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है और पहली सेल में 5 मिनट के भीतर ही सभी स्‍टॉक बिक गए।

आईफोन एयर में सिर्फ ई-सि‍म सपोर्ट रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि चीन के अलावा बाकी मार्केट्स में आईफोन एयर की बिक्री धीमी है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने अपने सप्‍लायर्स से नवंबर महीने से कंपोनेंट और मॉड्यूल के ऑर्डर कम करने को कहा है। पहले यह उम्‍मीद लगाई गई थी कि 2025 में जो आईफोन लॉन्‍च होंगे, उनके प्रोडक्‍शन का 10 से 15 फीसदी हिस्‍सा आईफोन एयर का होगा। लेकिन चीन में यह फोन 1 महीने की देरी से आया। इसकी वजह आईफोन एयर में सिर्फ ई-स‍िम का सपोर्ट है। चीन में ई-‍सिम के लिए अप्रूवल मिलने में देरी हो गई। वहीं, ग्‍लोबल मार्केट में भी आईफोन एयर की डिमांड कम रही है।

आईफाेन फोल्‍ड की तैयारियां कहा जाता है कि कंपनी ने अब आईफोन फोल्‍ड के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसे अगले साल 2026 में पेश किया जा सकता है। दूसरी ओर, ऐपल के दो प्रमुख स्‍मार्टफोन ‘आईफोन 17’ और ‘आईफोन 17 प्रो’ को डिमांड में तेजी आई है, जिसके चलते इन दोनों मॉडलों का प्रोडक्‍शन बढ़ाना पड़ा है। बेस मॉडल के ऑर्डर में करीब 50 लाख यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। ऐपल के सबसे बड़े बाजारों में से एक अमेरिका में आईफोन 17 के लिए लोगों को तीन हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा है। प्रो मॉडल के लिए भी दो सप्‍ताह तक वेट करना पड़ा रहा है। आईफोन एयर को फौरन लिया जा सकता है।


ऐपल को उम्‍मीद के अनुसार ऑर्डर कहा जा रहा है कि तमाम स्‍मार्टफोन कंपनियों में सिर्फ ऐपल ही इकलौती है जिसे अनुमान के मुताबिक ऑर्डर मिले हैं। बाकी सभी कंपनियों को अनुमान से कम ऑर्डर मिले हैं और उनकी सेल में गिरावट आई है। भारत की बात करें तो देश में आईफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ओ‍मडिया का लेटेस्‍ट डेटा बताता है कि मार्केट शेयर और शिपमेंट के मामले में तीसरी तिमाही के दौरान ऐपल भारत का पांचवां सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन ब्रैंड बन गया है। भारत में ऐपल का टॉप-5 में आना यह दर्शाता है कि लोग प्रीमियम सेगमेंट के लिए ऐपल पर भरोसा जता रहे हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें