कटिहार: जिले की पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। कटिहार पुलिस ने 148 लीटर कफ सिरप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पुलिस और डॉक्टर की पहचान वाली लग्जरी गाड़ियों से तस्करी कर रहे थे। रौतारा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस अब इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। ऐसे पकड़ा गया नशे का सामानपुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी कर रहे हैं। ये लोग पुलिस और डॉक्टर के सिंबल वाली लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद रौतारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा। गाड़ियों की पिछली सीट के नीचे कफ सिरप छुपा हुआ था। पुलिस ने 148 लीटर कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को 'बड़े लोगों' पर शकएएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और अब इसके बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक को भी खांगला जा रहा है ताकि इस रैकेट में जो भी सफेद पोश या हाई प्रोफइल लोग शामिल है उनको भी बेनकाब किया जा सके। जाहिर है कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि कफ सिरप कहां से आ रहा था और कहां ले जाया जा रहा था। बिहार में शराब के बदले कफ सिरपबिहार में शराबबंदी है। इसलिए, प्रतिबंधित कफ सिरप पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। कटिहार पुलिस को इस मामले में सफलता मिली है। पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस का कहना है कि वे इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करेंगे।
You may also like
मुस्लिम पिता और बेटे को मौलवी ने किया इतना परेशान कि अपना लिया हिंदू धर्म, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप ⑅
यूपी : अखिलेश का भाजपा पर निशाना, बंगाल में हुई हिंसा का चुनावी लाभ लेने का आरोप
घर पर चल रही थी अंतिम संस्कार की तैयारियां, तभी जिंदा हो गया शख्स, चमत्कार देख हैरान हो गए सब▫ ⑅
19 अप्रैल, शनिवार को इन राशि वाले जातकों को मिल सकता है अपना प्यार
प्रवासी कबड्डी महिला लीगः तेलुगु चीता, पंजाबी टाइग्रेस और तमिल लायनेस ने मारी बाजी