पटना: राजधानी पटना के नामी अस्पताल के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) से जुड़ा है, जिसने अस्पताल की लापरवाही की पोल खोल दी है। डायबिटीज़ के मरीज अवधेश कुमार, जो पैर के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती थे, उनकी चार उंगलियों को रात में चूहों ने कुतर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब मरीज गहरी नींद में थे। मरीज पहले से गंभीर स्थिति में थाअवधेश कुमार पिछले सप्ताह इलाज के लिए NMCH के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर शंभू कुमार की यूनिट में भर्ती हुए थे। उन्हें डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या थी और पहले ही एक पैर गंवा चुके थे। ऑपरेशन के बाद उन्हें वार्ड में बेड नंबर 55 पर शिफ्ट किया गया था, जहां यह दर्दनाक घटना घटी। रात में हुआ हमला, सुबह मचा हड़कंपरात में जब पूरा वार्ड सो रहा था, चूहों ने मरीज के पैर को निशाना बनाया और उनकी चार उंगलियां बुरी तरह से चबा डालीं। सुबह जब परिजन मरीज को देखने पहुंचे, तो नजारा देख कर दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर गंभीर आरोपपरिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है और रात के समय वार्ड में चूहों का आतंक रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्टाफ भी मौजूद नहीं होता, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। अस्पताल प्रशासन का बचाव और जांच की बातअस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मरीज के पैर में मामूली खरोंच और कट के निशान हैं। मरीज डायबिटीज़ से पीड़ित हैं, इसलिए स्पष्ट रूप से यह नहीं कहा जा सकता कि यह चोटें चूहे के काटने से हुई हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और यदि लापरवाही पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएंNMCH में यह पहली बार नहीं है जब चूहों के हमले की खबर आई हो। करीब आठ महीने पहले भी इसी अस्पताल में एक मरीज की आंख चूहों ने कुतर दी थी। इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस में शवों को चूहे कुतर चुके हैं। इन घटनाओं के बाद कई बार हंगामे हुए और जांच समितियां भी गठित की गईं, लेकिन स्थितियां जस की तस बनी हुई हैं।
You may also like
IPL 2025 ; हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से कर दिया बाहर...
पंजाब पुलिस ने सशस्त्र बलों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को लीक करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
आगामी आम चुनाव में भाग नहीं ले सकेगी आवामी लीग : बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त
महाराष्ट्र: छगन भुजबल के मंत्री बनने की संभावना तेज, मंगलवार को हो सकता है शपथ ग्रहण
आईपीएल 2025 : हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा, छह विकेट से मैच जीता