Next Story
Newszop

टीवीएस और बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे हांफने लगे बाकी सारे, जुलाई में अच्छी बिक्री, हीरो विडा का भी जलवा

Send Push
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, यानी बैटरी चालित स्कूटर की बिक्री में महीने-दर-महीने जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते जुलाई के ही आंकड़े देख लें तो टीवीएस और बजाज के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक, एथर और हीरो विडा जैसी कंपनियों ने अच्छी-खासी संख्या में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे, जिनमें स्कूटर प्रमुख हैं। टीवीएस ने बाकी कंपनियों को हराकर अपनी टॉप की पोजिशन बरकरार रखी है, जिससे पता चलता है कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रैंड के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। आइए, अब विस्तार से ईवी सेल के आंकड़े बताते हैं।
1. टीवीएस मोटर कंपनी image

बीते जुलाई 2025 में टीवीएस मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी फर्स्ट पोजिशन बरकरार रखी और लगातार तीसरे महीने टीवीएस टॉप पोजिशन पर है। टीवीएस ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की कुल 22,242 यूनिट बेची। टीवीएस आईक्यूब लुक-फीचर्स और रेंज के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में भी शानदार है और यही वजह है कि ग्राहकों को यह ज्यादा पसंद है।




2. बजाज ऑटो image

बजाज ऑटो भारतीय बाजार में चेतक जैसा धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है और बीते जुलाई में यह दूसरे स्थान पर रही। पिछले महीने बजाज चेतक की कुल 19,669 यूनिट बिकी। प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज चेतक ने अपनी खास जगह बनाई हुई है।




3. ओला इलेक्ट्रिक image

ओला इलेक्ट्रिक बीते जुलाई में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने के मामले में तीसरे स्थान पर रही। ओला एस1 सीरीज स्कूटर और रोडस्टर बाइक्स की कुल मिलाकर बीते महीने 17850 यूनिट बिकी।




4. एथर एनर्जी image

एथर एनर्जी ने बीते जुलाई महीने में 16,241 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हाल ही में एथर ने नेपाल में भी अपना फैमिली स्कूटर एथर रिज्ता लॉन्च किया। एथर के स्कूटर लुक और फीचर्स के साथ ही मजबूती के मामले में भी अच्छे होते हैं।




5. हीरो विडा की रेकॉर्ड बिक्री image

हीरो विडा के बीता जुलाई महीना काफी जबरदस्त रहा और इसने अब तक की सबसे ज्यादा यूनिट बेची। विडा ने कुल 11,226 यूनिट डिस्पैच कि और VAHAN में कुल 10,489 यूनिट का रजिस्ट्रेशन दिखाया। हीरो विडा ने हाल ही में अपना किफायी मॉडल विडा वी2एक्स लॉन्च किया है, जिसकी बैटरी रेंटल के साथ शुरुआती कीमत महज 45 हजार रुपये है। विडा का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट शेयर अब 10 फीसदी से ज्यादा हो गया है।




6. ग्रीव्स इलेक्ट्रिक image

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने अपने एम्पियर ब्रैंड के कुल 4,197 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बीते जुलाई में बेचे हैं। हाल के महीनों में एम्पियर के स्कूटर की बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है।




7. प्योर एनर्जी image

बीते जुलाई में प्योर एनर्जी ने कुल 1,688 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे। प्योर ईवी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही मोटरसाइकल भी देश के कई राज्यों में पॉपुलर हैं।




8. बीगौस ऑटो image

बीगौस ऑटो ने बीते जुलाई में भारतीय बाजार में कुल 1,595 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। बीगौस के RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।




9. रिवर मोबिलिटी image

रिवर मोबिलिटी हाल के महीनों में कमाल कर रही है और इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल रिवर इंडी की बंपर बिक्री हो रही है। बीते जुलाई महीने में रिवर इंडी की कुल 1,518 यूनिट बिकी है और यह सालाना के साथ ही मासिक तौर पर बढ़ोतरी दिखाती है।




10. काइनेटिक ग्रीन image

काइनेटिक ग्रीन भी बीते जुलाई महीने में टॉप 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रैंड की लिस्ट में रही और इसने ई-लूना और अन्य स्कूटर मिलाकर कुल 1,225 यूनिट बेची।



Loving Newspoint? Download the app now