भारत के कुख्यात गैंगस्टर्स की लड़ाई अब कनाडा तक पैर पसार चुकी है। पिछले काफी समय कनाडा में फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं और अब एक बार फिर फायरिंग हुई है। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है और साथ ही दावा किया है कि उन्होंने एक पंजाबी सिंगर को गाली मारी है। बताया जा रहा है कि यह सिंगर तेजी कहलों हैं। उन पर कई राउंड फायरिंग करने की बात सामने आई है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई भी कनाडा में कई बार फायरिंग करवा चुका है।
रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों तेजी कहलों पर चलाईं गोलियां
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें रोहित गोदारा गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि पंजाबी सिंगर और उसके परिवार को बख्शा नहीं जाएगा। पोस्ट में रोहित गोदारा गैंग की तरफ से यह भी बताया गया है कि किस वजह से उसने सिंगर तेजी कहलों को गोली मारी। यह भी कहा कि अगर अब भी इस सिंगर को समझ नहीं आया, तो अगली बार मार देंगे।
वायरल पोस्ट में किया यह दावा
वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है, 'राम राम सभी भाइयों को। मैं (महेन्दर_सरण_दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान), भाइयों जो ये कनाडा में तेजी कहलों पर गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है। उसके पेट में गोलियां लगी हैं। इससे इसको समझ आया तो ठीक, नहीं तो अगली बार मार देंगे। ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस करता था। हथियार देता था और हमारे भाइयों की मुखबिरी करके उन पर अटैक की प्लानिंग करता था। हमारे भाइयों की तरफ देखना तो दूर की बात, अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे, जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा।'
'किसी ने भी मदद की तो... आगे-आगे देखो होता है क्या?
पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं आपको बता दूं कि इस गद्दार के चकर में आके किसी ने हमारे भाइयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया, तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा। उसका विनाश ही कर देंगे। ये चेतावनी सभी भाइयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो, किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा। अभी तो शुरूआत हुई है। आगे-आगे देखो होता है क्या।'
कौन हैं पंजाबी सिंगर तेजी कहलों?
तेजी कहलों के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई, पर कुछ म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उनके काम की जानकारी दी गई है। उनका पिछला गाना साल 2022 में आया था। उनका सबसे पॉपुलर गाना 'मीठी जेल' है, जो साल 2019 में आया था। इसके अलावा उन्होंने कई और गाने गाए, जैसे कि 'झूमर', '8 कितियां', 'दो किल्ले', 'टाइम चक दे', 'जिन्ना चिर' और 'नित दा शराबी' नाम शामिल हैं।
रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, बताया क्यों तेजी कहलों पर चलाईं गोलियां
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें रोहित गोदारा गैंग ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि पंजाबी सिंगर और उसके परिवार को बख्शा नहीं जाएगा। पोस्ट में रोहित गोदारा गैंग की तरफ से यह भी बताया गया है कि किस वजह से उसने सिंगर तेजी कहलों को गोली मारी। यह भी कहा कि अगर अब भी इस सिंगर को समझ नहीं आया, तो अगली बार मार देंगे।
वायरल पोस्ट में किया यह दावा
'किसी ने भी मदद की तो... आगे-आगे देखो होता है क्या?
पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं आपको बता दूं कि इस गद्दार के चकर में आके किसी ने हमारे भाइयों की तरफ देखा या इसको किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट की और हमें पता लग गया, तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा। उसका विनाश ही कर देंगे। ये चेतावनी सभी भाइयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो, किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा। अभी तो शुरूआत हुई है। आगे-आगे देखो होता है क्या।'
कौन हैं पंजाबी सिंगर तेजी कहलों?
तेजी कहलों के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई, पर कुछ म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उनके काम की जानकारी दी गई है। उनका पिछला गाना साल 2022 में आया था। उनका सबसे पॉपुलर गाना 'मीठी जेल' है, जो साल 2019 में आया था। इसके अलावा उन्होंने कई और गाने गाए, जैसे कि 'झूमर', '8 कितियां', 'दो किल्ले', 'टाइम चक दे', 'जिन्ना चिर' और 'नित दा शराबी' नाम शामिल हैं।
You may also like

महागठबंधन के लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं : चिराग पासवान –

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश किया, 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार –

Ad Guru Piyush Pandey Passes Away : विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'अबकी बार मोदी सरकार' जैसे बहुत से मशहूर स्लोगन दिए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व पोलियो दिवस पर दोहराया टीकाकरण अभियान में खुराक दिलवाने का संकल्प

Khesari Lal yadav : खेसारी लाल यादव की मैडम और उनकी स्कॉर्पियो, चन्दा देवी ने संभाला पति के लिए मोर्चा




