नई दिल्ली: भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो गई है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 7 महीने बाद भारतीय जर्सी में वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट फैंस से लव-हेट का नाता है। पर्थ स्टेडियम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
भारतीय टीम ने शनिवार को पर्थ में जमकर अभ्यास किया था। इसके बाद विराट कोहली फैंस के पास पहुंचे। उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसी दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कथित तौर पर उन पर कमेंट किए और उन्हें देखकर हंस रहे थे। हालांकि विराट कोहली ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। विराट ने बिना कुछ कहे, अपनी तीखी नजरों से उन्हें खामोश कर दिया।
2012 में हो गई थी भिड़ंत
विराट कोहली 2011-12 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। दोनों टीमों के बीच सिडनी में मैच खेलना गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट कोहली का काफी परेशान कर रहे थे। लगातार कमेंट सुनने के बाद विराट ने उन्हें बीच की उंगली दिखा दी थी। उनकी इस हरकत के बाद मैच रेफरी उन्हें बैन करने वाले थे। कोहली ने मैच रेफरी के सामने माफी मांगी और बैन नहीं करने का अनुरोध किया था। इसके बाद उनका 50 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया।
विराट का खाता नहीं खुला
विराट कोहली के लिए 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी खास नहीं रही। पर्थ में वह खाता तक नहीं खोल पाए। 8 गेंद पर बिना कोई रन बनाए विराट को पवेलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विराट ने पॉइंट के हाथ में कैच दे दिया। विराट से पहले रोहित शर्मा भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
भारतीय टीम ने शनिवार को पर्थ में जमकर अभ्यास किया था। इसके बाद विराट कोहली फैंस के पास पहुंचे। उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ दिए और साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इसी दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कथित तौर पर उन पर कमेंट किए और उन्हें देखकर हंस रहे थे। हालांकि विराट कोहली ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। विराट ने बिना कुछ कहे, अपनी तीखी नजरों से उन्हें खामोश कर दिया।
2012 में हो गई थी भिड़ंत
विराट कोहली 2011-12 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे। दोनों टीमों के बीच सिडनी में मैच खेलना गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस विराट कोहली का काफी परेशान कर रहे थे। लगातार कमेंट सुनने के बाद विराट ने उन्हें बीच की उंगली दिखा दी थी। उनकी इस हरकत के बाद मैच रेफरी उन्हें बैन करने वाले थे। कोहली ने मैच रेफरी के सामने माफी मांगी और बैन नहीं करने का अनुरोध किया था। इसके बाद उनका 50 प्रतिशत मैच फीस काट लिया गया।
विराट का खाता नहीं खुला
विराट कोहली के लिए 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी खास नहीं रही। पर्थ में वह खाता तक नहीं खोल पाए। 8 गेंद पर बिना कोई रन बनाए विराट को पवेलियन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट लिया। गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में विराट ने पॉइंट के हाथ में कैच दे दिया। विराट से पहले रोहित शर्मा भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
You may also like
दीपावली स्पेशल : सिर्फ विवाह नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी प्रसिद्ध मां जानकी मंदिर
नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा: सोनाली साहू
केंद्र ने नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों पर काम में तेजी लाने के लिए समय-सीमा तय की
ऑफिसर्स वॉइस-2025 के विजेता बने दिल्ली विधानसभा के सचिव रणजीत सिंह
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी इंजिनियर कीमत` सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे