नई दिल्ली: WWE के दिग्गज सुपरस्टार और 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना 13 दिसंबर 2025 को रिंग से आधिकारिक तौर पर संन्यास ले लेंगे। उनका अंतिम इन-रिंग मुकाबला वाशिंगटन डीसी के कैपिटल ऑफ एरिना में सैटरडे नाइट मेन इवेंट में होगा। सीना ने मनी इन द बैंक 2024 में अपने संन्यास की घोषणा की थी और रॉयल रंबल 2025 से अपना विदाई दौरा शुरू किया।
विदाई दौरे का अंतिम चरण
सीना का विदाई दौरा अब अपने निर्णायक चरण में है। रेसलपालूजा में ब्रॉक लेसनर से हारने के बाद, सीना क्रॉउन ज्वेल्स 2025 में रिंग में वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस बड़े इवेंट में वे अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। इसके बाद नवंबर में उनका ध्यान RAW पर रहेगा। दो बार वह RAW में नजर आएंगे। 10 और 17 नवंबर को उनका RAW इवेंट होगा। Madison Square Garden में आखिरी RAW अपीयरेंस होगा।
सर्वाइवर सीरीज में आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट
जॉन सीना 29 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज में आखिरी बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में हिस्सा लेंगे। पूरी संभावना है कि वह मेंस वारगेम मैच में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोमन रेंस, सीएम पंक और द उसोस के साथ मिलकर एक टीम बना सकते हैं, जो द विजन (The Vision) नामक ग्रुप का सामना करेगी।
सीना का अंतिम इन-रिंग मैच 13 दिसंबर को होने के बावजूद, उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया है कि वह WWE से पूरी तरह अलग नहीं होंगे। उम्मीद है कि संन्यास के बाद भी वह हर साल कम से कम एक बार WWE में दिखाई देते रहेंगे। अगले कुछ सालों में उनका WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना तय है।
विदाई दौरे का अंतिम चरण
सीना का विदाई दौरा अब अपने निर्णायक चरण में है। रेसलपालूजा में ब्रॉक लेसनर से हारने के बाद, सीना क्रॉउन ज्वेल्स 2025 में रिंग में वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस बड़े इवेंट में वे अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे। इसके बाद नवंबर में उनका ध्यान RAW पर रहेगा। दो बार वह RAW में नजर आएंगे। 10 और 17 नवंबर को उनका RAW इवेंट होगा। Madison Square Garden में आखिरी RAW अपीयरेंस होगा।
सर्वाइवर सीरीज में आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट
जॉन सीना 29 नवंबर को सर्वाइवर सीरीज में आखिरी बार किसी प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में हिस्सा लेंगे। पूरी संभावना है कि वह मेंस वारगेम मैच में शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह रोमन रेंस, सीएम पंक और द उसोस के साथ मिलकर एक टीम बना सकते हैं, जो द विजन (The Vision) नामक ग्रुप का सामना करेगी।
सीना का अंतिम इन-रिंग मैच 13 दिसंबर को होने के बावजूद, उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया है कि वह WWE से पूरी तरह अलग नहीं होंगे। उम्मीद है कि संन्यास के बाद भी वह हर साल कम से कम एक बार WWE में दिखाई देते रहेंगे। अगले कुछ सालों में उनका WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होना तय है।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक