नई दिल्ली: 21 साल की फोरेंसिक साइंस स्टूडेंट रही अमृता चौहान पर अपने ही लिव-इन पार्टनर की हत्या का आरोप लगा है। पूरा मामला दिल्ली के तिमारपुर में सामने आया, जहां उसने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलाकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा का मर्डर कर दिया। उसने जिस तरह से पूरी साजिश को अंजाम दिया, वो पुलिस के लिए भी बेहद चौंकाने वाला रहा।
पूरा विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि अमृता का आरोप है कि उसके लिव इन पार्टनर रामकेश ने उनके निजी पलों के वीडियो क्लिप्स को लेकर ब्लैकमेल करने लगा था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें अमृता मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही। उसके बारे में ये भी खुलासा सामने आ रहा कि अमृता की हरकतों के चलते परिजनों ने उससे दूरी बना ली थी।
यूपीएससी कैंडिडेट की हत्या मामले में अपडेट
दिल्ली में यूपीएससी कैंडिडेट की हत्या के मामले में गिरफ्तार अमृता से उसका परिवार पहले ही बेहद नाराज था। उसकी हरकतों के चलते एक साल पहले यानी 2024 में ही उसके परिवार ने अमृता से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके माता-पिता ने 8 जुलाई, 2024 को ही घोषणा कर दी थी कि वे उससे सारे संबंध खत्म कर रहे हैं। रिलेशन खत्म करने का विज्ञापन भी उन्होंने न्यूजपेपर में दिया था। इसकी एक कॉपी भी अब कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की गई है।
कौन है अमृता चौहान, जो है मेन आरोपी
अमृता चौहान को लेकर ये खुलासा यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या के मामले में एक नया मोड़ लेता दिख रहा। रामकेश मीणा का जला हुआ शव इसी महीने उत्तर दिल्ली के गांधी विहार स्थित एक घर में जली हुई अवस्था में मिला था। शुरू में पुलिस को रामकेश की मौत एक हादसे जैसी लग रही थी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच के बाद मामला सोची-समझी साजिश का निकला।
ऐसे पुलिस ने मामले का किया खुलासा
आरोप है कि यह साजिश अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर रची थी। सुमित और संदीप, दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। अमृता भी मुरादाबाद की थी। यहीं पर उसकी पहले सुमित से मुलाकात और प्यार हो गया था। हालांकि, बाद में पढ़ाई की वजह से अमृता ने शहर छोड़ दिया। जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था। इसी दौरान रामकेश मीणा की एंट्री से उसकी नजदीकियां बढ़ीं।
बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा है अमृता
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता मई से मीणा के साथ रह रही थी। उनका रिश्ता तब खराब हुआ जब अमृता को पता चला कि मीणा ने चुपके से उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और बार-बार कहने पर भी उन्हें डिलीट करने से मना कर दिया था। गुस्से में और अपमानित महसूस करते हुए, उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित से संपर्क किया। सुमित ने उसे सबक सिखाने के लिए हामी भर दी और इस योजना में संदीप को भी शामिल कर लिया।
पूरा विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि अमृता का आरोप है कि उसके लिव इन पार्टनर रामकेश ने उनके निजी पलों के वीडियो क्लिप्स को लेकर ब्लैकमेल करने लगा था। फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। इसमें अमृता मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही। उसके बारे में ये भी खुलासा सामने आ रहा कि अमृता की हरकतों के चलते परिजनों ने उससे दूरी बना ली थी।
यूपीएससी कैंडिडेट की हत्या मामले में अपडेट
दिल्ली में यूपीएससी कैंडिडेट की हत्या के मामले में गिरफ्तार अमृता से उसका परिवार पहले ही बेहद नाराज था। उसकी हरकतों के चलते एक साल पहले यानी 2024 में ही उसके परिवार ने अमृता से सारे रिश्ते तोड़ दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसके माता-पिता ने 8 जुलाई, 2024 को ही घोषणा कर दी थी कि वे उससे सारे संबंध खत्म कर रहे हैं। रिलेशन खत्म करने का विज्ञापन भी उन्होंने न्यूजपेपर में दिया था। इसकी एक कॉपी भी अब कोर्ट में सबूत के तौर पर पेश की गई है।
कौन है अमृता चौहान, जो है मेन आरोपी
अमृता चौहान को लेकर ये खुलासा यूपीएससी अभ्यर्थी रामकेश मीणा की हत्या के मामले में एक नया मोड़ लेता दिख रहा। रामकेश मीणा का जला हुआ शव इसी महीने उत्तर दिल्ली के गांधी विहार स्थित एक घर में जली हुई अवस्था में मिला था। शुरू में पुलिस को रामकेश की मौत एक हादसे जैसी लग रही थी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच के बाद मामला सोची-समझी साजिश का निकला।
ऐसे पुलिस ने मामले का किया खुलासा
आरोप है कि यह साजिश अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उसके दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर रची थी। सुमित और संदीप, दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। अमृता भी मुरादाबाद की थी। यहीं पर उसकी पहले सुमित से मुलाकात और प्यार हो गया था। हालांकि, बाद में पढ़ाई की वजह से अमृता ने शहर छोड़ दिया। जिससे रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया था। इसी दौरान रामकेश मीणा की एंट्री से उसकी नजदीकियां बढ़ीं।
बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा है अमृता
दिल्ली पुलिस के अनुसार, बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता मई से मीणा के साथ रह रही थी। उनका रिश्ता तब खराब हुआ जब अमृता को पता चला कि मीणा ने चुपके से उसके निजी वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और बार-बार कहने पर भी उन्हें डिलीट करने से मना कर दिया था। गुस्से में और अपमानित महसूस करते हुए, उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित से संपर्क किया। सुमित ने उसे सबक सिखाने के लिए हामी भर दी और इस योजना में संदीप को भी शामिल कर लिया।
You may also like

ट्रेनी पोस्टिंग में BJP सांसद से विवाद, कभी खेत में चलाया कुदाल.. रामपुर के DM बने IAS अजय द्विवेदी कौन?

दिल्ली में UPSC छात्र की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, अमृता के परिवार ने उसे ऐड देकर किया था बेदखल

MTR और Eastern ब्रांड की ऑनर कंपनी Orkla India का आज खुल रहा है IPO, क्या चल रहा है GMP

अनजान नंबर से आने वाली कॉल में अब नाम भी दिखेगा, सिर्फ इन लोगों की पहचान रहेगी गुप्त, जल्द आ रहा नया तरीका

Corporate FD- क्या आप कॉर्पोरेट FD में करना चाहते हैं निवेश, तो इन बातों का रखें ध्यान




