फेमस स्पेनिश सिंगर एनरिके इग्लेसियस ने मुंबई में करीब 13 साल बाद अपना लाइव शो किया। उनके कॉन्सर्ट में 25 हजार से ज्यादा दर्शक और सेलेब्स जुटे थे। उनके सुपरहिट गानों पर जनता झूमती दिखी। पर जब सभी मस्ती में डूबे हुए थे, तब स्टेडियम में चोरी भी हो रही थी। जी हां। अब कॉन्सर्ट के बाद 7 एफआईआर दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि 73 मोबाइल फोन चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत 23 लाख रुपये से ज्यादा है।
ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिके इग्लेसियस ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में 29 और 30 अक्टूबर को कॉन्सर्ट किया। मलाइका अरोड़ा से लेकर सोनल चौहान, रकुल प्रीत सिंह, रुबीना दिलैक से लेकर राहुल वैद्य और गुरमीत चौधरी सहित कई स्टार्स को शो में देखा गया। उनके वीडियोज वायरल हुए थे।
कॉन्सर्ट में 73 मोबाइल फोन हुए चोरी
अब लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि खचाखच भरे स्टेडियम में करीब 73 मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। इनकी कीमत 23.85 लाख रुपये बताई जा रही है। मेकअप आर्टिस्ट से लेकर होटल व्यवसायी, स्टूडेंट, जर्नलिस्ट और बिजनेसमैन सहित अन्य के साथ ये चोरी हुई है। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए 7 हजार रुपये का टिकट खरीदा था।
एनरिके ने सुनाए क्लासिक हिट
50 साल के स्पेनिश सिंगर करीब 90 मिनट तक परफॉर्म किया था। उन्होंने दर्शकों को अपने 'हीरो' और 'बाइलामोस' जैसे क्लासिक हिट गाने सुनाए। हजारों दर्शक पुरानी यादों में खो गए। ये शो सफल रहा, पर चोरी की घटना ने कई लोगों के लिए बुरी यादें छोड़ दी हैं।
ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिके इग्लेसियस ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में 29 और 30 अक्टूबर को कॉन्सर्ट किया। मलाइका अरोड़ा से लेकर सोनल चौहान, रकुल प्रीत सिंह, रुबीना दिलैक से लेकर राहुल वैद्य और गुरमीत चौधरी सहित कई स्टार्स को शो में देखा गया। उनके वीडियोज वायरल हुए थे।
कॉन्सर्ट में 73 मोबाइल फोन हुए चोरी
अब लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि खचाखच भरे स्टेडियम में करीब 73 मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। इनकी कीमत 23.85 लाख रुपये बताई जा रही है। मेकअप आर्टिस्ट से लेकर होटल व्यवसायी, स्टूडेंट, जर्नलिस्ट और बिजनेसमैन सहित अन्य के साथ ये चोरी हुई है। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए 7 हजार रुपये का टिकट खरीदा था।
एनरिके ने सुनाए क्लासिक हिट
50 साल के स्पेनिश सिंगर करीब 90 मिनट तक परफॉर्म किया था। उन्होंने दर्शकों को अपने 'हीरो' और 'बाइलामोस' जैसे क्लासिक हिट गाने सुनाए। हजारों दर्शक पुरानी यादों में खो गए। ये शो सफल रहा, पर चोरी की घटना ने कई लोगों के लिए बुरी यादें छोड़ दी हैं।
You may also like

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग सख्त, नकदी और शराब सहित 108 करोड़ का सामान जब्त

नीति आयोग ने पेश किया 'कृषि की पुनर्कल्पना' रोडमैप, अग्रणी तकनीकों से बदलेगी खेती की तस्वीर

चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ईसीआई सख्त, कैश, ड्रग समेत 108 करोड़ रुपए का सामान जब्त

Mumbai News: BPL और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, मुंबई महावितरण की योजना क्या?




