साल 2024 में तेजा सज्जा ने 'हनु मान' से हिंदी के दर्शकों का भी खूब दिल जीता। एक साल बाद 2025 में वह तेलुगू फिल्म 'मिराई' में पर्दे पर लौटे तो फिर से धूम मचा दी। कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्शन में बनी 'मिराई' भी 'हनु मान' की तरह ही माइथोलॉजिकल सुपरहीरो फैंटेसी फिल्म है। यह फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। तब से ही OTT के दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार का था। ऐसा हुआ भी। फिल्म चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो गई। लेकिन इसे हिंदी डब वर्जन में स्ट्रीम नहीं किया गया। हालांकि, अब हिंदी के दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है।   
   
बेजोड़ VFX, दमदार कहानी और कलाकारों की शानदार एक्टिंग की बदौलत 60 करोड़ में बनी ' मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर देश में 94.86 करोड़ रुपये का बिजनस किया। वर्ल्डवाइड 144.21 करोड़ रुपये कमाए। बीते 10 अक्टूबर, 2025 को इस फिल्म को JioHotstar पर तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में रिलीज किया गया। अब एक नई रिपोर्ट में इसके हिंदी डब वर्जन की स्ट्रीमिंग की तारीख का खुलासा किया गया है।
   
मिराई OTT रिलीज: हिंदी में कब और कहां होगी रिलीज
'123तेलुगू' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिराई' ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHostar पर ही हिंदी में भी स्ट्रीम होगी। दरअसल, किसी भी फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज के लिए सिनेमाघर और डिजिटल रिलीज के बीच 8 हफ्तों का अंतर होना जरूरी है। अब रिपोर्ट में कहा गया है कि 'मिराई' इसी वीकेंड 7 नवंबर 2025 से OTT पर हिंदी में भी उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
   
'मिराई' की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नियति ने एक रहस्यमय दिव्य दंड दिया है। कहानी सम्राट अशोक के काल में ले जाती है, जहां अशोक को यह अहसास होता है कि युद्ध विनाश का मार्ग है। वह अपनी अद्भुत शक्तियों को नौ पवित्र ग्रंथों में समाहित कर देते हैं और उन्हें नौ अलग-अलग देशों के योद्धाओं को सौंप देते हैं। ये योद्धा पीढ़ियों से उन ग्रंथों की रक्षा कर रहे हैं। हालांकि, कुछ आसुरी और काली शक्तियां इन्हें अपने वश में करने को आतुर हैं। ऐसे ही एक दुष्ट का नाम है महाबीर लामा (मांचू मनोज), जो उन नौ ग्रंथों को हासिल करना चाहता है।
   
इधर, एक शक्तिशाली योगिनी अंबिका (श्रिया सरन) है, जो लामा को रोकने का संकल्प लेती है। अंबिका इसके लिए अपने पुत्र का त्याग करती है। लेकिन यही बच्चा आगे चलकर वेदा (तेजा सज्जा) बनता है, जिसने अपनी मां की कोख में ही भगवान राम के शक्तिशाली अस्त्र मिराई को सिद्ध कर लिया था। आगे की कहानी वेदा को अपनी शक्ति के ज्ञान होने और लामा के साथ लंबी लड़ाई को लेकर आगे बढ़ती है।
   
'मिराई' का ट्रेलर
      
'मिराई' की कास्ट
फिल्म में तेजा सज्जा, मांचू मनोज, और श्रिया सरन के अलावा जगपति बाबू, रितिका नायक, जयराम, राजेंद्रनाथ जुत्सी, रत्नाकर शेखर रेड्डी और गेटअप श्रिनु भी हैं।
  
बेजोड़ VFX, दमदार कहानी और कलाकारों की शानदार एक्टिंग की बदौलत 60 करोड़ में बनी ' मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर देश में 94.86 करोड़ रुपये का बिजनस किया। वर्ल्डवाइड 144.21 करोड़ रुपये कमाए। बीते 10 अक्टूबर, 2025 को इस फिल्म को JioHotstar पर तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में रिलीज किया गया। अब एक नई रिपोर्ट में इसके हिंदी डब वर्जन की स्ट्रीमिंग की तारीख का खुलासा किया गया है।
मिराई OTT रिलीज: हिंदी में कब और कहां होगी रिलीज
'123तेलुगू' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मिराई' ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHostar पर ही हिंदी में भी स्ट्रीम होगी। दरअसल, किसी भी फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज के लिए सिनेमाघर और डिजिटल रिलीज के बीच 8 हफ्तों का अंतर होना जरूरी है। अब रिपोर्ट में कहा गया है कि 'मिराई' इसी वीकेंड 7 नवंबर 2025 से OTT पर हिंदी में भी उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
'मिराई' की कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नियति ने एक रहस्यमय दिव्य दंड दिया है। कहानी सम्राट अशोक के काल में ले जाती है, जहां अशोक को यह अहसास होता है कि युद्ध विनाश का मार्ग है। वह अपनी अद्भुत शक्तियों को नौ पवित्र ग्रंथों में समाहित कर देते हैं और उन्हें नौ अलग-अलग देशों के योद्धाओं को सौंप देते हैं। ये योद्धा पीढ़ियों से उन ग्रंथों की रक्षा कर रहे हैं। हालांकि, कुछ आसुरी और काली शक्तियां इन्हें अपने वश में करने को आतुर हैं। ऐसे ही एक दुष्ट का नाम है महाबीर लामा (मांचू मनोज), जो उन नौ ग्रंथों को हासिल करना चाहता है।
इधर, एक शक्तिशाली योगिनी अंबिका (श्रिया सरन) है, जो लामा को रोकने का संकल्प लेती है। अंबिका इसके लिए अपने पुत्र का त्याग करती है। लेकिन यही बच्चा आगे चलकर वेदा (तेजा सज्जा) बनता है, जिसने अपनी मां की कोख में ही भगवान राम के शक्तिशाली अस्त्र मिराई को सिद्ध कर लिया था। आगे की कहानी वेदा को अपनी शक्ति के ज्ञान होने और लामा के साथ लंबी लड़ाई को लेकर आगे बढ़ती है।
'मिराई' का ट्रेलर
'मिराई' की कास्ट
फिल्म में तेजा सज्जा, मांचू मनोज, और श्रिया सरन के अलावा जगपति बाबू, रितिका नायक, जयराम, राजेंद्रनाथ जुत्सी, रत्नाकर शेखर रेड्डी और गेटअप श्रिनु भी हैं।
You may also like

Asia Cup में लिया था टीम इंडिया से पंगा, आईसीसी ने इस पाकिस्तानी को अब दी करारी सजा, कप्तान सूर्या पर भी गाज

श्रीलंका के विपक्ष के नेता साजित प्रेमदासा का नीति आयोग दौरा, विकास मॉडल और सहयोग पर हुई चर्चा

रूफ टॉप सोलर से उत्पन्न बिजली के बदले घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा अब 55 पैसे प्रति यूनिट का अधिक भुगतान

मृत मतदाताओं के नाम पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र तैयार करने का आरोप, शुभेंदु ने की शिकायत

तीसरा टी20 जीतने के बाद भी बदली टीम इंडिया, चौथे टी20 में अभिषेक-गिल नही ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत




