Next Story
Newszop

यूपी का मौसम 20 जुलाई 2025: बिजनौर-मुजफ्फरनगर में बारिश का अलर्ट, गोरखपुर में चमकेगी बिजली, लखनऊ में धूप

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बारिश और तेज हवा ना चलने से गर्मी एक ही दिन में बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश होने का सिलसिला पूरी तरह से थम जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ सकती है। फिलहाल 20 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।



मौसम विभाग की माने तो रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा और महाराजगंज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।



इसके अलावा सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिले बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है।



मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई है। राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी हुई हैं। बस्ती में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। जबकि मुरादाबाद में 36.5℃, गाजीपुर में 36℃, बहराइच में 36℃, बलिया में 36℃, वाराणसी बीएचयू में 36℃, कानपुर ग्रामीण के 36℃, गोरखपुर में 35.7℃, सुल्तानपुर में 35.2℃ और अयोध्या में 35℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं बस्ती में 28℃, गोरखपुर ने 28℃, लखीमपुर खीरी में 28℃, गाजीपुर में 27.5℃, प्रयागराज में 27.4℃ और वाराणसी बीएचयू में 27.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now