नई दिल्लीः दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री रोकने के लिए परिवहन विभाग शनिवार को मुस्तैद नजर आया। दिल्ली के 23 सबसे संवेदनशील बॉर्डर जहां से सबसे अधिक कार्मशल गाड़ियों की एंट्री होती है। वहां पर परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात की गई है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन बॉर्डर पर 24 घंटे टीमें तैनात रहेगी।
बाहर से आने वाली BS-3 गाड़ियों की एंट्री बैन केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के आदेश पर दिल्ली में एक नवंबर से दूसरे राज्यों की आने वाली बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री बैन की है। दिल्ली के 23 बॉर्डरों पर इसके लिए कुल 46 टीमें तैनात की गई है, जो दो शिफ्ट में 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहेंगी। सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह गाड़ियों की जांच करेंगे। अगर वाहन बीएस-3 मानक या उससे नीचे मानक के मिलते हैं तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजना होगा। फिलहाल उनका कोई चालान नहीं किया जाएगा।
135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकीखबर लिखे जाने तक दिल्ली के बॉर्डरों से 135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकी हैं। सिर्फ बीएस-4 व बीएस 6 गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात टीम ने बताया कि हमने दोपहर ढाई बजे तक 5 गाड़ियां लौटाई है, जो कि बीएस-3 मानक की मिली थी। इनफोर्समेंट टीम को लौटाई जा रही गाड़ियों का रजिस्टर भी मेंटेन करना है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर के अलावा दिल्ली में प्रदूषण वाले 13 हॉट स्पॉट पर भी परिवहन विभाग की इनफोर्समेंट टीम तैनात की गई है जो गाड़ियों के पीयूसी की जांच कर रही है।
बाहर से आने वाली BS-3 गाड़ियों की एंट्री बैन केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग के आदेश पर दिल्ली में एक नवंबर से दूसरे राज्यों की आने वाली बीएस-3 या उससे कम मानक वाली गाड़ियों की एंट्री बैन की है। दिल्ली के 23 बॉर्डरों पर इसके लिए कुल 46 टीमें तैनात की गई है, जो दो शिफ्ट में 24 घंटे बॉर्डर पर तैनात रहेंगी। सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह गाड़ियों की जांच करेंगे। अगर वाहन बीएस-3 मानक या उससे नीचे मानक के मिलते हैं तो उन्हें बॉर्डर से ही वापस भेजना होगा। फिलहाल उनका कोई चालान नहीं किया जाएगा।
135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकीखबर लिखे जाने तक दिल्ली के बॉर्डरों से 135 से अधिक गाड़ियां लौटाई जा चुकी हैं। सिर्फ बीएस-4 व बीएस 6 गाड़ियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर तैनात टीम ने बताया कि हमने दोपहर ढाई बजे तक 5 गाड़ियां लौटाई है, जो कि बीएस-3 मानक की मिली थी। इनफोर्समेंट टीम को लौटाई जा रही गाड़ियों का रजिस्टर भी मेंटेन करना है। परिवहन अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर के अलावा दिल्ली में प्रदूषण वाले 13 हॉट स्पॉट पर भी परिवहन विभाग की इनफोर्समेंट टीम तैनात की गई है जो गाड़ियों के पीयूसी की जांच कर रही है।
You may also like

आखिर क्या है ये 'पर्सनैलिटी राइट्स' का पंगा, चेहरे और आवाज की चोरी रोकने कोर्ट पहुंच रहे सितारे

'जंगलराज ने बदले नए कपड़े और नया वेश', महुआ में बोले अमित शाह- जनता रोकने का काम करे

जीएसटी में कटौती से अक्टूबर में वाहनों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची : वित्त मंत्री

बांसवाड़ा अस्पताल के पालना गृह में मिली नवजात बच्ची

आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन




