यह वीडियो ऊपर लिखे सबटाइटल के अनुसार, 14 जुलाई को शाम करीब 5.40 का है। जब स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से दिल्ली के लिए टेकऑफ करने वाली होती है कि उससे 1 मिनट पहले ही लोग ‘फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोको’ चिल्लाने लगते हैं। इस घटना का वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते हुए एयरलाइन कंपनियों को सुविधाओं को सीरियस लेने की सलाह दे रहे हैं।
पैसे दिए है, फ्री में नहीं आई हूं…

भाई कब चलेगा AC? वीडियो की शुरुआत में क्रू मेंबर से बंदा यही सवाल पूछता है, जिसके जवाब में वह सहयोग करने और शांत रहने की अपील करता है। लेकिन गर्मी से परेशान एक महिला पैसेंजर इस पर भड़क जाती है और कहती है कि ‘मैं पैसेंजर हूं, मैं आपके साथ काम नहीं कर रही हूं कि आपके साथ कॉपरेट करूं, आप मुझसे इसकी अपेक्षा मत करिए, मुझे यहां बैठने का पैसा नहीं मिल रहा है।’
इसके जवाब में क्रू मेंबर कहता है कि आप डिजर्व करती है, जिसके बाद पैसेंजर और क्रू मेंबर में काफी देर तक बहस होती है। इस दौरान पीछे बैठा बंदा कैमरे पर बताता हैं कि ‘हम स्पाइसजेट की बॉम्बे से दिल्ली की फ्लाइट में है। AC नहीं चला है और 1 मिनट में टेकऑफ करने वाली है फ्लाइट!’ इसके बाद 1 पैसेंजर अपनी सीट से खड़े होकर फ्लाइट रोकने को कहने लगता है।
फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोकोफ्लाइट जिसके बाद उसके साथ और लोग भी आ जाते हैं, जो ‘फ्लाइट रोको’, ‘फ्लाइट रोको’ चिल्लाने लगते हैं। वीडियो बना रहा बंदा कहता है कि ‘कोई नहीं दूसरी फ्लाइट में चले जाएंगे, जान ज्यादा जरूरी है।’ पीछे से एक महिला की भी आवाज सुनाई देती है, जो कह रही होती है कि ‘AC नहीं चल रहा, आधे घंटे में BP लो होने लगेगा।’, वीडियो के अंत में शख्स कहता है कि ऐसा ही अहमदाबाद की फ्लाइट में भी हुआ था, AC नहीं चल रहा था।
Kalesh b/w Flight staff and passengers inside flight over ac wasn't working inside aircraft (Delhi mumbai flight) pic.twitter.com/GCXwJlqOpL
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 16, 2025
X पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- दिल्ली मुंबई की फ्लाइट के अंदर AC काम नहीं कर रहा था, इस बात को लेकर फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों के बीच कलेश। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि डेढ़ हजार के ऊपर यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं।
पैसेंजर सही कर रहे हैं…
यूजर्स फ्लाइट में पैसेंजर्स को डरा देख उनके द्वारा उठाए कदम को सही बता रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- एसी बंद होने को लोग अब रेड फ्लैग मानने लगे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि यात्रियों ने सही किया.. जब वे हर चीज के लिए चार्ज कर रहे हैं तो फिर वे सुविधाएं क्यों नहीं देंगे। तीसरे यूजर ने लिखा कि अगर AC काम न करे तो सचमुच घुटन होती है। चौथे यूजर ने कहा कि ये एक बंदा एयर इंडिया का उदाहरण देकर सबको डरा रहा है।
You may also like
अनक्लेम्ड पीपीएफ, एनएससी, एससीएसएस खाते 3 वर्ष से अधिक समय तक निष्क्रिय रहे तो उन्हें वर्ष में दो बार फ्रीज किया जाएगा
वर्दी पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, राज खुला तो मच गया बवाल!
एक जिस्म, दो जान... लेकिन क्यों हुई सिर्फ़ एक बहन की शादी? वजह जानकर रह जाएंगे दंग!
Polyandry Wedding Tradition: हिमाचल में लुप्त हो रही बहुपति परंपरा फिर कैसे हुई जिंदा? दो भाइयों की एक महिला संग शादी पर क्या कह रहे लोग
मजेदार जोक्स: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों