Next Story
Newszop

फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोको! मुंबई से दिल्ली जा रहे विमान में नहीं चला AC, टेकऑफ के 1 मिनट पहले यात्री हुए पैनिक

Send Push
गर्मी में फ्लाइट में AC न चलने पर घुटन महसूस होना जाहिर-सी बात है। ऐसे में बीते कुछ दिनों में विमानों की जो खबरे सुनने को मिली है, उससे पैसेंजर्स अब ज्यादा सतर्कता बरतते हैं। इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जिसमें मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बैठे लोग AC न चलने की खबर से डर जाते हैं।
यह वीडियो ऊपर लिखे सबटाइटल के अनुसार, 14 जुलाई को शाम करीब 5.40 का है। जब स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से दिल्ली के लिए टेकऑफ करने वाली होती है कि उससे 1 मिनट पहले ही लोग ‘फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोको’ चिल्लाने लगते हैं। इस घटना का वीडियो देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते हुए एयरलाइन कंपनियों को सुविधाओं को सीरियस लेने की सलाह दे रहे हैं।
पैसे दिए है, फ्री में नहीं आई हूं… image

भाई कब चलेगा AC? वीडियो की शुरुआत में क्रू मेंबर से बंदा यही सवाल पूछता है, जिसके जवाब में वह सहयोग करने और शांत रहने की अपील करता है। लेकिन गर्मी से परेशान एक महिला पैसेंजर इस पर भड़क जाती है और कहती है कि ‘मैं पैसेंजर हूं, मैं आपके साथ काम नहीं कर रही हूं कि आपके साथ कॉपरेट करूं, आप मुझसे इसकी अपेक्षा मत करिए, मुझे यहां बैठने का पैसा नहीं मिल रहा है।’



इसके जवाब में क्रू मेंबर कहता है कि आप डिजर्व करती है, जिसके बाद पैसेंजर और क्रू मेंबर में काफी देर तक बहस होती है। इस दौरान पीछे बैठा बंदा कैमरे पर बताता हैं कि ‘हम स्पाइसजेट की बॉम्बे से दिल्ली की फ्लाइट में है। AC नहीं चला है और 1 मिनट में टेकऑफ करने वाली है फ्लाइट!’ इसके बाद 1 पैसेंजर अपनी सीट से खड़े होकर फ्लाइट रोकने को कहने लगता है।


फ्लाइट रोको, फ्लाइट रोकोफ्लाइट जिसके बाद उसके साथ और लोग भी आ जाते हैं, जो ‘फ्लाइट रोको’, ‘फ्लाइट रोको’ चिल्लाने लगते हैं। वीडियो बना रहा बंदा कहता है कि ‘कोई नहीं दूसरी फ्लाइट में चले जाएंगे, जान ज्यादा जरूरी है।’ पीछे से एक महिला की भी आवाज सुनाई देती है, जो कह रही होती है कि ‘AC नहीं चल रहा, आधे घंटे में BP लो होने लगेगा।’, वीडियो के अंत में शख्स कहता है कि ऐसा ही अहमदाबाद की फ्लाइट में भी हुआ था, AC नहीं चल रहा था। 






X पर इस वीडियो को @gharkekalesh ने पोस्ट करते हुए लिखा- दिल्ली मुंबई की फ्लाइट के अंदर AC काम नहीं कर रहा था, इस बात को लेकर फ्लाइट स्टाफ और यात्रियों के बीच कलेश। अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि डेढ़ हजार के ऊपर यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर सैकड़ों कमेंट्स भी आए हैं।
पैसेंजर सही कर रहे हैं… image

यूजर्स फ्लाइट में पैसेंजर्स को डरा देख उनके द्वारा उठाए कदम को सही बता रहे हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- एसी बंद होने को लोग अब रेड फ्लैग मानने लगे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि यात्रियों ने सही किया.. जब वे हर चीज के लिए चार्ज कर रहे हैं तो फिर वे सुविधाएं क्यों नहीं देंगे। तीसरे यूजर ने लिखा कि अगर AC काम न करे तो सचमुच घुटन होती है। चौथे यूजर ने कहा कि ये एक बंदा एयर इंडिया का उदाहरण देकर सबको डरा रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now