Next Story
Newszop

हरिद्वार में कुत्तों ने मिलकर गुलदार को खदेड़ा...झुंड के जवाबी हमले का वीडियो हैरान कर देगा

Send Push
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। कुत्तों और गुलदार की भिड़ंत का वीडियो एकता की शक्ति को बताता है। दरअसल, हरिद्वार के एक रिहायशी इलाके में सोमवार देर रात एक दिलचस्प और साहसिक घटना देखने को मिली, जब गली के आवारा कुत्तों ने मिलकर एक गुलदार से टक्कर ले डाली। यह घटना रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, एक गुलदार देर रात हरिद्वार के मुहल्ले में घुस आया और घर के बाहर सो रहे एक कुत्ते पर अचानक हमला कर दिया। जैसे ही गुलदार ने कुत्ते पर झपट्टा मारा, पास में मौजूद चार से पांच अन्य कुत्ते भौंकते हुए दौड़े और एकजुट होकर गुलदार पर टूट पड़े। कुत्तों ने इतनी बहादुरी से गुलदार को घेर लिया कि वह घबरा गया और कुछ ही पलों में वहां से भाग निकला। सीसीटीवी में कैद हुई घटनागुलदार के कुत्ते पर अटैक का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग कुत्तों की इस बहादुरी की खूब सराहना कर रहे हैं और उन्हें असली 'हीरो' बता रहे हैं। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जिस प्रकार से इन कुत्तों ने अपने साथी की जान बचाने के लिए खतरे से भिड़ने में भी हिचक नहीं दिखाई, वह निश्चित ही इंसानियत को एक प्रेरणा देने वाली घटना बन गई है। लोगों में बढ़ा डरगुलदार के इस प्रकार रिहायशी इलाकों में घूमने की घटना ने लोगों में डर बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदार के मूवमेंट पर नजर रखने की मांग की है। इस प्रकार के खतरनाक जंगली जानकार से लोगों को भी खतरा हो सकता है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को यूनिटी टैगलाइन से खूब पोस्ट किया जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now