ब्रिस्बेन: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज को हरा दिया है। ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर सीरीज का आखिरी मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रही थी। 4.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 52 रन था। इसके बाद लाइटिंग की वजह से मैच को रोकना पड़ा। कुछ देर बाद बारिश आ गई और इसकी वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। अंत में इसे बेनतीजा घोषित कर दिया गया।
2-1 से टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भी बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीता। अब 5वां मैच भी बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इस तरह 5 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अपने घर में दो से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है।
गिल और अभिषेक विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी थी। पहले ही ओवर में दो चौकों की मदद से भारत के 11 रन हो गए थे। तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने बेन ड्वार्सुइस को चार चौके मारे। मैच रुकने के लिए अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। 16 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बना चुके थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में अभिषेक ने 163 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा। इससे पहले एशिया कप में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। 9 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथ एलिस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत के वरुण चक्रवर्ती को 5 सफलताएं मिली।
2-1 से टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा
5 मैचों की सीरीज का पहला मैच भी बारिश में धुल गया था। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मुकाबले को अपने नाम किया। इसके बाद वापसी करते हुए भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीता। अब 5वां मैच भी बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। इस तरह 5 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। अभी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को अपने घर में दो से ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में नहीं हरा पाई है।
गिल और अभिषेक विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत दी थी। पहले ही ओवर में दो चौकों की मदद से भारत के 11 रन हो गए थे। तीसरे ओवर में शुभमन गिल ने बेन ड्वार्सुइस को चार चौके मारे। मैच रुकने के लिए अभिषेक शर्मा 13 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। 16 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 29 रन बना चुके थे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। 5 मैचों में अभिषेक ने 163 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा। इससे पहले एशिया कप में भी वह प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। 9 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाथ एलिस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत के वरुण चक्रवर्ती को 5 सफलताएं मिली।
You may also like

कानून की भाषा ऐसी होनी चाहिए जिसे आसानी से समझा जा सके,पीएम मोदी ने चीफ जस्टिस के सामने दिया दमदार संबोधन

अयोध्या में गुप्तारघाट पर बन रहा भव्य रामायण पार्क, युद्ध मुद्रा में दिखेगा लंकेश, जानिए और क्या होंगे मुख्य आकर्षण

'जवाब देने के लिए नीचता पर उतरना होगा', खेसारी लाल यादव के ये क्या बोल गए पावर स्टार पवन सिंह, जानिए पूरा मामला

विपक्ष का बिहार चुनाव में महिलाओं को राजनीतिक घूस दिए जाने का आरोप, पुष्टि कर रहे NDA के यह नेता!

हमारी सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने में विश्वास करती है: जदयू नेता संजय सिंह




