Next Story
Newszop

PM मोदी की फोटो वाला हार पहनकर कान्स पहुंची जयपुर की लड़की, राजस्थानी लहंगे में सजीं रुचि को देखते रह गए सभी

Send Push
दुनियाभर के सितारे जहां कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करके लोगों का ध्यान खींचने में लगे हुए हैं, तो जयपुर की रुचि गुर्जर ने कुछ ऐसा कर दिया, जो पहले कभी किसी ने नहीं किया। उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक अपनाने की जगह भारत की संस्कृति को दुनियाभर में दिखाने के लिए पारंपरिक रूप अपनाया। लेकिन, यहां सबकी नजरें उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले हार पर अटक गई।

ऐसे में एक्ट्रेस का लुक अब टॉक ऑफ द टाउन नहीं बल्कि कंट्री बन गया है। हसीना ने पीएम की सराहना करते हुए कहा कि ये नेकलेस उनके लिए सिर्फ गहना नहीं है, ये ताकत, सोच और दुनिया में भारत की हो रही तरक्की को दर्शाता है। वह इसके जरिए पीएम मोदी को सम्मान देना चाहती थीं। जिनके मार्गदर्शन में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। ऐसे में उन्होंने कान्स के लिए ये हार बनवाया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ruchigujjarofficial)
शीशों से सजा है लहंगा image

यूं तो रुचि के कपड़ों से ज्यादा उनके हार के चर्चे हैं, लेकिन पहने उनके लुक पर नजर डाल लेते हैं। हसीना ने कान्स की रेड कार्पेट पर जाने के लिए गोल्डन कलर का लहंगा चुना। जिसे रूपा शर्मा ने डिजाइन किया है। जहां उनके लहंगे पर बारीक शीशे का काम है, तो पारंपरिक गोटा पट्टी और खूबसूरत कढ़ाई से इसे सजाया गया। जिसमें जयपुर की कारीगरी की झलक साफ दिखी, तो शीशों से बने फ्लोरल पैटर्न और डिजाइन कमाल का लगा।


बांधनी के साथ सिर पर ओढ़ा शीशों वाला दुपट्टा image

जहां लहंगे को शीशों से ड्रामेटिक टच दिया, तो इसे उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिस पर बारीक जरदोजी वर्क किया गया है। जिसके साथ उनका हाथ से बुना गया गुलाबी रंग का बांधनी दुपट्टा सुंदर लगा। डिजाइनर राम के लेबल जरीबारी के दुपट्टे को जरदोजी और गोटा पट्टी की डीटेलिंग से फिनिशिंग टच दिया। वहीं, सिर पर ओढ़ा गया गोल्डन कलर का शीशों की बूटियों वाला दुपट्टा लुक को और एन्हांस कर गया। हालांकि, यहां नजरें उनकी जूलरी पर ही टिकी रहीं।


हार ही नहीं सारी जूलरी है खास image

वैसे तो रुचि ने अपने लुक में कई सारे एलिमेंट्स ऐड किए हैं, जो उनके लुक को खास बना रहे हैं। लेकिन, उनके स्टेटमेंट हार से अटैच कमल के फूल और उन पर लगी पीएम की तस्वीर देखते ही बनी। जिसके साथ उन्होंने माथा पट्टी और बोडला लगाया, तो चूड़ियों के साथ बाजुओं पर राजस्थानी महिलाओं की तरह एक्सेसरी पहनी।

इसके अलावा अपने हाथों पर आलता लगाकर हसीना ने उंगलियों को हल्का सुनहरा टच दिया। साथ ही बाजूबंद भी पहना। लेकिन, इतनी जूलरी के बाद भी सबका ध्यान बस गले के हार पर अटका रहा और अब उनका कान्स का रेड कार्पेट लुक खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।


इस तरह दिया फाइनल टच image

आखिर में हसीना ने बालों को स्लीक लुक देकर बन में बांधा और मेकअप को हल्का शिमरी टच दिया। जहां उनके सॉफ्ट पिंक लिप्स और शिमरी आइज के साथ ब्लश्ड चीक्स फीचर्स को एन्हांस कर गए। ऐसे में कुल मिलाकर उनका कान्स में देसी ग्लैमर छा गया।

Loving Newspoint? Download the app now