अरट्टई को बनाने वाली जोहो कंपनी के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने कहा कि असली क्रिएटिविटी ट्रेनिंग डेटा के बाहर होती है। लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM को इससे परेशानी होती है। चेस और गो इंजन नियमों पर चलते हैं और क्रिएटिव चाल चल सकते हैं। लेकिन LLM यानी AI मॉडल अलग तरीके से काम करते हैं। वेम्बू ने बताया कि शतरंज या गो के इंजन मोंटे कार्लो ट्री सर्च नाम की तकनीक इस्तेमाल करते हैं। यह LLM से अलग है। इसलिए LLM ट्रेनिंग डेटा के बाहर अच्छा नहीं कर पाते। श्रीधर वेम्बू का मानना है कि एआई मॉडल केवल सीखी-सिखाई चीजों पर ही काम करता है। लेकिन इंसानों जैसी क्रिएटिविटी का मुकाबला AI से नहीं होता।
असल दुनिया बड़ी उलझी हुई हैवेम्बू के अनुसार, सॉफ्टवेयर कोड खेलों जैसा कुछ है। इसमें भी नियम होते हैं। इसलिए सॉफ्टवेयर में खेल इंजन की तकनीक इस्तेमाल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि असल दुनिया बेहद उलझी हुई है। खेलों की तरह साफ नहीं है। एआई की यह लिमिट तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बन रही है।
अरट्टई में आएगा एआई फीचरबता दें कि WhatsApp को टक्कर देने वाले अरट्टई में भी श्रीधर वेम्बू जल्द ही AI फीचर आने वाले है। अब तक इस ऐप में एआई सुविधा भी नहीं थी। लेकिन आने वाले कुछ ही महीनों में अरट्टई में कई फीचर्स आने वाले हैं। इसमें Zia AI के जरिए जल्द ही AI Powered फीचर्स भी मिलने वाले हैं। जोहो के CEO Mani Vembu इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।
ChatGPT और Gemini बड़ा AI मॉडल हैअरट्टई में AI फीचर्स को Zoho के अपने LLM, Zia AI मॉडल के माध्यम से ही लाया जाएगा। जैसे के जरिए लाया जाएगा। ChatGPT और Gemini की तरह ही Zia AI भी एक बड़ा LLM है। जोहो ने इसे इसी साल लॉन्च किया था। जोहो का कहना है कि Zia AI प्राइवेट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करता है। नतीजतन, डेटा सुरक्षित रहता है, बाहरी मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होता।
अरट्टई में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आने वाला हैइसके अलावा, अरट्टई में जल्द ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) जल्द ही उपलब्ध होने वाला है। श्रीधर वेम्बू ने बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। लंबे टाइम से इस बात की शिकायत चल रही थी कि WhatsApp में E2EE है, लेकिन अरट्टई में यह नहीं था।
True creative work is "out of the training distribution" work.
— Sridhar Vembu (@svembu) November 1, 2025
Chess or Go engines do come up with creative moves. The foundational approach they use, Monte Carlo Tree Search, is different from how LLMs work and that may explain why LLMs don't do too well "out of their…
असल दुनिया बड़ी उलझी हुई हैवेम्बू के अनुसार, सॉफ्टवेयर कोड खेलों जैसा कुछ है। इसमें भी नियम होते हैं। इसलिए सॉफ्टवेयर में खेल इंजन की तकनीक इस्तेमाल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि असल दुनिया बेहद उलझी हुई है। खेलों की तरह साफ नहीं है। एआई की यह लिमिट तकनीकी दुनिया में चर्चा का विषय बन रही है।
अरट्टई में आएगा एआई फीचरबता दें कि WhatsApp को टक्कर देने वाले अरट्टई में भी श्रीधर वेम्बू जल्द ही AI फीचर आने वाले है। अब तक इस ऐप में एआई सुविधा भी नहीं थी। लेकिन आने वाले कुछ ही महीनों में अरट्टई में कई फीचर्स आने वाले हैं। इसमें Zia AI के जरिए जल्द ही AI Powered फीचर्स भी मिलने वाले हैं। जोहो के CEO Mani Vembu इस बात की पुष्टि कर चुके हैं।
ChatGPT और Gemini बड़ा AI मॉडल हैअरट्टई में AI फीचर्स को Zoho के अपने LLM, Zia AI मॉडल के माध्यम से ही लाया जाएगा। जैसे के जरिए लाया जाएगा। ChatGPT और Gemini की तरह ही Zia AI भी एक बड़ा LLM है। जोहो ने इसे इसी साल लॉन्च किया था। जोहो का कहना है कि Zia AI प्राइवेट क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करता है। नतीजतन, डेटा सुरक्षित रहता है, बाहरी मॉडल ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं होता।
अरट्टई में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आने वाला हैइसके अलावा, अरट्टई में जल्द ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) जल्द ही उपलब्ध होने वाला है। श्रीधर वेम्बू ने बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। लंबे टाइम से इस बात की शिकायत चल रही थी कि WhatsApp में E2EE है, लेकिन अरट्टई में यह नहीं था।
You may also like

दीप्ति शर्मा महिला विश्व कप में बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज, इन दो खास लोगों को समर्पित किया अवॉर्ड

दीप्ति शर्मा नहीं इस गेंदबाज को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया तुरुप का इक्का, भारत को बना दिया विश्व चैंपियन

(अपडेट) मध्य प्रदेश में मदरसे से बरामद हुआ नकली नोटो का जखीरा, 19 लाख से अधिक की है भारतीय करेंसी

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती : विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

महिला विश्व कप: 'प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा', कहा- भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा था




