RRR की बंपर सफलता के बाद जूनियर NTR को दो बड़े झटके लगे। उनकी 'देवरा पार्ट 1' और 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम नहीं मचा पाई। वह अब एक ओर जहां 'KGF फ्रैंचाइजी' फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, वहीं बीते दिनों खबर आई थी कि RRR के बाद एसएस राजामौली और जूनियर NTR की जोड़ी फिर साथ आएगी। बताया गया कि राजामौली ने भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहेब फाल्के पर बन रही हिंदी-तेलुगू बायोपिक में एक्टर को कास्ट किया है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि जूनियर NTR ने यह फिल्म छोड़ दी है। जी हां, खबर वाकई हैरान करने वाली है!
दादासाहेब फाल्के की इस बायोपिक को एसएस राजामौली के बेटे कार्तिक राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने कई कारणों से इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, सबसे बड़ी वजह यह है कि करियर के इस पड़ाव पर एक्टर किसी भी ऐसी असल जिंदगी की पर्सनैलिटी के किरदार को पर्दे पर नहीं निभाना चाहते। खासकर, तब जब दादासाहेब जैसे दिग्गज का कद और ऐतिहासिक महत्व इतना बड़ा है।
क्या कार्तिक राजामौली पर नहीं है जूनियर एनटीआर को भरोसा?रिपोर्ट में जूनियर एनटीआर के फिल्म छोड़ने को लेकर दूसरे कारण भी गिनाए गए हैं। इनमें एक कारण यह भी है कि फिल्म को एसएस राजामौली नहीं, बल्कि उनके बेटे कार्तिक डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही यह बायोपिक, आमिर खान की फिल्म से भी मेल खाती है, जो खुद दादासाहेब फाल्के पर बायोपिक बना रहे हैं। इस हिंदी फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाले हैं।
अगले साल रिलीज होगी 'ड्रैगन', 'देवरा 2' पर भी काम चालूवर्कफ्रंट पर जूनियर एनटीआर इस वक्त प्रशांत नील के साथ शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन समझा जा रहा है कि टाइटल 'ड्रैगन' होगा। यह फिल्म अगले साल 25 जून 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर 'देवरा' के सीक्वल 'देवरा पार्ट 2' पर भी काम शुरू करने वाले है। इस सीक्वल फिल्म में एक बार फिर से जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे।
त्रिविक्रम श्रीनिवास और नेल्सन की फिल्म को लेकर भी बातजूनियर NTR की झोली में इसके अलावा, डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की एक पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्म भी है। इसमें वह भगवान कार्तिकेय का किरदार निभाएंगे। यही नहीं, एक और फिल्म को लेकर एक्टर की 'जेलर' फेम डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार से भी बात चल रही है।
क्या अब प्रभास निभाएंगे पर्दे पर दादासाहेब फाल्के का किरदार?बहरहाल, यदि रिपोर्ट में किए गए दावे सच हैं, तो एसएस राजामौली और उनके बेटे कार्तिक राजामौली को अब नए सिरे से कास्टिंग पर काम करना होगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जूनियर एनटीआर के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद अब यह दादासाहेब फाल्के की यह बायोपिक प्रभास की झोली में जा सकती है।
दादासाहेब फाल्के ने बनाई थी पहली फीचर फिल्मदादा साहेब फालके का जन्म 30 अप्रैल 1870 को हुआ था। जबकि 16 फरवरी 1944 वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने भारत को 1913 में पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ दी थी। उनकी याद में भारत सरकार ने 1969 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की भी शुरुआत की। यह देश में किसी फिल्मी हस्ती को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।
दादासाहेब फाल्के की इस बायोपिक को एसएस राजामौली के बेटे कार्तिक राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं। 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, जूनियर एनटीआर ने कई कारणों से इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, सबसे बड़ी वजह यह है कि करियर के इस पड़ाव पर एक्टर किसी भी ऐसी असल जिंदगी की पर्सनैलिटी के किरदार को पर्दे पर नहीं निभाना चाहते। खासकर, तब जब दादासाहेब जैसे दिग्गज का कद और ऐतिहासिक महत्व इतना बड़ा है।
क्या कार्तिक राजामौली पर नहीं है जूनियर एनटीआर को भरोसा?रिपोर्ट में जूनियर एनटीआर के फिल्म छोड़ने को लेकर दूसरे कारण भी गिनाए गए हैं। इनमें एक कारण यह भी है कि फिल्म को एसएस राजामौली नहीं, बल्कि उनके बेटे कार्तिक डायरेक्ट कर रहे हैं। साथ ही यह बायोपिक, आमिर खान की फिल्म से भी मेल खाती है, जो खुद दादासाहेब फाल्के पर बायोपिक बना रहे हैं। इस हिंदी फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करने वाले हैं।
अगले साल रिलीज होगी 'ड्रैगन', 'देवरा 2' पर भी काम चालूवर्कफ्रंट पर जूनियर एनटीआर इस वक्त प्रशांत नील के साथ शूटिंग में जोर-शोर से लगे हुए हैं। इस फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन समझा जा रहा है कि टाइटल 'ड्रैगन' होगा। यह फिल्म अगले साल 25 जून 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर 'देवरा' के सीक्वल 'देवरा पार्ट 2' पर भी काम शुरू करने वाले है। इस सीक्वल फिल्म में एक बार फिर से जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे।
त्रिविक्रम श्रीनिवास और नेल्सन की फिल्म को लेकर भी बातजूनियर NTR की झोली में इसके अलावा, डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की एक पौराणिक कथाओं पर बनी फिल्म भी है। इसमें वह भगवान कार्तिकेय का किरदार निभाएंगे। यही नहीं, एक और फिल्म को लेकर एक्टर की 'जेलर' फेम डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार से भी बात चल रही है।
क्या अब प्रभास निभाएंगे पर्दे पर दादासाहेब फाल्के का किरदार?बहरहाल, यदि रिपोर्ट में किए गए दावे सच हैं, तो एसएस राजामौली और उनके बेटे कार्तिक राजामौली को अब नए सिरे से कास्टिंग पर काम करना होगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि जूनियर एनटीआर के प्रोजेक्ट छोड़ने के बाद अब यह दादासाहेब फाल्के की यह बायोपिक प्रभास की झोली में जा सकती है।
दादासाहेब फाल्के ने बनाई थी पहली फीचर फिल्मदादा साहेब फालके का जन्म 30 अप्रैल 1870 को हुआ था। जबकि 16 फरवरी 1944 वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। उन्होंने भारत को 1913 में पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ दी थी। उनकी याद में भारत सरकार ने 1969 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की भी शुरुआत की। यह देश में किसी फिल्मी हस्ती को मिलने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।
You may also like
कान में कनखजूरा घुस जाए तो क्या करें?` योग गुरु कैलाश बिश्नोई ने बताया इस एक काम को करने पर तुरंत आ जाएगा बाहर
दिल्ली : हत्या के प्रयास के मामले में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद
ग्रेटर नोएडा में कूड़ा प्रबंधन के उल्लंघन पर सख्ती, सोसायटी पर लगा जुर्माना
यशस्वी जायसवाल आउट होने से बाल-बाल बचे, तो वेस्टइंडीज का ये गेंदबाज लग गया तीखी नजरों से घूरने! VIDEO
बीस साल से बंद कैदी की समय पूर्व रिहाई पर राज्य सरकार को दो माह में निर्णय लेने का निर्देश