गोविंदा और सुनीता आहूजा दोनों ही इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से उनके अलगाव और मतभेद की खबरें आ रही हैं। इन खबरों का सुनीता ने कई बार खंडन किया, पर हाल ही एक इंटरव्यू में हिंट भी दिया कि उनका गोविंदा संग रिश्ता तनाव भरा चल रहा है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक स्टार की पत्नी होने की मुश्किलों के बारे में बात की। सुनीता ने बताया कि वह गोविंदा के लिंक-अप की अफवाहों को कैसे हैंडल करती थीं।सुनीता आहूजा ने 'डेकेन विद आसिफ' को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक ऐसे एक्टर से शादी करने के लिए मजबूत इंसान चाहिए, जो अपनी हीरोइनों के साथ अपना ज्यादातर वक्त बिताता हो। 'अफवाहों से नहीं पड़ा फर्क'सुनीता ने कहा, '38 साल हो गए हैं। ये सारे लिंक-अप उन दिनों में होते थे जब हम जवान थे। मैंने बहुत सारी अफवाहें नहीं सुनीं और अगर सुनी भी तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं बहुत दृढ़ निश्चयी हूं।' 'गोविंदा पर भरोसा था अब नहीं कह सकती कि करती हूं'जब सुनीता से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पति (एक्टर गोविंदा) पर भरोसा है ताकि वह परेशान न हों और फर्क न पड़े, तो वह बोलीं, 'मैं उन पर भरोसा करती थी। मैं यह नहीं कह सकती कि अब मुझे उन पर भरोसा है। दिल पे पत्थर रखना पड़ता है हीरो की बीवी होने के लिए। वो अपना ज्यादातर समय अपनी हीरोइनों के साथ बिताते हैं, अपनी पत्नियों के साथ नहीं। मैं गोविंदा को दिल से प्यार करती हूं, और हमेशा करती रहूंगी।' सुनीता ने कहा- सास की वजह से गोविंदा के घर में रह रही हूंइसी इंटरव्यू में सुनीता ने कहा कि वह गोविंदा के घर में सासू मां की वजह से रह रही हैं। सासू मां ने एक बार गोविंदा से कहा था कि अगर तूने सुनीता तो छोड़ा तो तू भिखारी हो जाएगा। इससे पहले भी एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के लिंक-अप्स के बारे में बात की। सुनीता आहूजा ने कहा था कि गोविंदा उनके बिना नहीं रह सकते। वह तीसरे इंसान के लिए अपना परिवार नहीं तोड़ेंगे।
You may also like
पुणे में तुर्की सेबों पर व्यापारियों का आक्रोश, सड़क पर फेंककर रौंदा
iPhone 16 Price Cut: iPhone 16 की कीमत में बड़ी कटौती, Flipkart पर बचेंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा
अलवर के बाद राजस्थान की इस जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच के बाद भी नहीं मिला विस्फोटक
New Metro Service: अब Google Maps, Rapido, RedBus जैसे ऐप्स से बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो के टिकट
शॉर्ट फिल्म बनी सुराग: 15 वर्षों से भागा नक्सली पुणे में पुलिस के हत्थे चढ़ा