Next Story
Newszop

अकेली विदेशी ट्रेवलर का लड़के ने किया पीछा, कहा 'ये सही नहीं है', आखिर दिन-रात लड़कियों को कैसे रखना चाहिए ध्यान

Send Push
भारत में आए महमानों को हम क्या कहते हैं? ‘अतिथि देवो भव’ शायद? लेकिन अगर उन्हीं का आदर सत्कार हम सम्मान के साथ ना करें, तो देश के लोगों की किरकरी होने में ज्यादा देर नहीं लगती। कुछ ऐसा ही हाल अभी देखने को मिल रहा है, जहां एक पॉलिश ट्रेवलर हिमाचल के पहाड़ों पर ट्रेकिंग करने के लिए गई, लेकिन एक लड़के ने उनसे फोटो मांगना शुरू कर दिया, जब महिला ने तस्वीर क्लिक करने से मना कर दिया तो उसने पीछा करना शुरू कर दिया।

कासिया नाम से फेमस पॉलिश ट्रेवलर कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मिडिया पर वीडियो शेयर किया जिसमें एक आदमी लगातार उनका पीछा कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडया पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया हैं और लड़किया व महिलाओं का यही कहना है आखिर हम अपनी सुरक्षा कैसे करें, दिन में भी अगर यही हाल है। तो आज हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कैसे आप समझदारी के साथ खुद का बचाव कर सकती हैं और उस दौरान किन नंबर्स को मिला सकती हैं।
हर जगह प्यार से बात नहीं आती काम image

अगर आप भारत में सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं, तो ये समझना जरूरी है कि कब “ना” कहना है, कब खुद के लिए खड़ा होना है, और कब चुपचाप वहां से निकल जाना है। वहीं अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां आप अकेली हैं और किसी आदमी की हरकतें अजीब लग रही हैं या कुछ गलत फील हो रहा हो, तो वहां से भीड़भाड़ वाली जगह की तरफ जा सकते हैं। हमेशा अपने आसपास के माहौल पर ध्यान जरूर दें।


अपने डाटा और गैजेट्स का ध्यान रखें image

भारत में यात्रा के दौरान अपने सभी गैजेट्स जैसे लैपटॉप, फोन या टैबलेट को हमेशा लॉक और पासवर्ड से सुरक्षित रखें। अगर आप किसी कैफे में काम कर रहे हैं, तो अपने डिवाइस को कभी भी बिना निगरानी के न छोड़ें। अगर आपको वॉशरूम जाना है, तो या तो अपने गैजेट रिसेप्शन पर लॉक करके दें, या स्टाफ से कहें कि थोड़ी देर ध्यान रखें।

पब्लिक WiFi से अपने डिवाइस को कभी कनेक्ट न करें, क्योंकि इससे आपके डाटा को हैकर्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। अगर आप किसी कोवर्किंग स्पेस या कैफे में काम कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी स्क्रीन पर कोई गोपनीय जानकारी खुले में न हो। अगर उस कोवर्किंग स्पेस में सभी को अलग-अलग लॉगिन आईडी नहीं दी जाती है, तो VPN का इस्तेमाल करें, जिससे आपका IP एड्रेस छिपा रहे और आप सुरक्षित रहें।


इमरजेंसी नंबर सेव करके रखें image

अगर आप कभी किसी परेशानी या अनचाही स्थिति में फंस जाएं, तो अपने फोन में ये इमरजेंसी नंबर पहले से सेव रखें ताकि आप तुरंत कॉल कर सकें:100: पुलिस1091: महिला हेल्पलाइन (पूरे भारत के लिए)139: ट्रेन में सुरक्षा सहायता के लिए। अगर कॉल करना मुमकिन न हो, तो RailwaySeva के ट्विटर अकाउंट पर प्राइवेट मैसेज भेजें - तुरंत मदद मिलेगी।112 हेल्पलाइन एक ऐप है जो किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मदद के लिए बनाया गया है। इस ऐप में आपको अपने फोन नंबर, राज्य, लोकेशन और जरूरत बताकर रजिस्टर करना होता है। साथ ही, अपनी डेली ट्रैवल प्लान की जानकारी किसी भरोसेमंद व्यक्ति को जरूर देते रहें ताकि जरूरत पड़ने पर वो जल्दी मदद कर सके।


सेल्फ डिफेंस टूल्स का इस्तेमाल करें image

एक सेल्फ डिफेंस से जुड़े सेफ टूल से आपको कहीं भी आराम से जाने की हिम्मत मिलेगी। इसकी मदद से आप बिना डरे घूम सकती हैं। अगर आप भारत में सफर कर रही हैं, तो जैसे मोबाइल और ट्रेवल डॉक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं, वैसे ही पेपर स्प्रे या टेजर जैसे सुरक्षा उपकरण भी साथ रखना बेहद जरूरी है।

लेकिन याद रखें, सुरक्षा उपकरण तभी काम आएगा जब वो वक्त पर आपके हाथ में हो। इसलिए अगर आप रात को अकेले कैब में सफर कर रही हैं या किसी सुनसान रास्ते पर चल रही हैं, तो चाहे कोई खतरा लगे या नहीं, अपना सेफ्टी टूल हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां आसानी से पहुंचा जा सके।


आपकी कमाली की अंदर की आवाज image

कई बार हमारी फीलिंग या अंदर की आवाज बहुत बड़ा रोल निभाती है। मान लो हम किसी ऑटो में बैठे हैं और ऑटो वाला बार-बार शीशे से अजीब तरीके से देखे जा रहा है। हो सकता है वो इंसान नुकसान नहीं पहुंचाए, लेकिन हमारी फीलिंग उस दौरान सब कुछ कह देती है। ऐसे में हमें अपनी इंस्टिंक्ट यानी अंदर की आवाज पर भरोसा करना चाहिए। इससे आप डरपोक नहीं लगेंगी बल्कि काफी ज्यादा सावधान रहेंगी। आपकी ये फीलिंग्स कई बार हमें खतरे से बचा सकती हैं।


ये है वीडियो वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब कासिया अपने गेस्ट हाउस से पहाड़ उतर रही थीं। उन्होंने बताया, "पहले तो मुझे लगा कि वो अपनी फोटो खिंचवाना चाहता है, लेकिन बाद में पता चला कि वो मेरे साथ फोटो लेना चाहता था। मैंने मना कर दिया क्योंकि ना मेरा मूड था बातचीत करने का और ना ही सेल्फी लेने का - मैं बस अकेले रहना चाहती थी," उन्होंने कैप्शन में लिखा। उसके मना करने के बावजूद, महिला का कहना है कि वो आदमी उसका पीछा करता रहा और हिंदी में कुछ चिल्ला भी रहा था। हालात से परेशान होकर उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
Loving Newspoint? Download the app now