भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी 'बिग बॉस 19' से एविक्ट हो गई हैं। वह शो में ढाई महीने तक रहीं लेकिन अब उनका सफर थम गया। 9 नवंबर के एपिसोड के वीकेंड का वार के दौरान अभिषेक बजाज के साथ वह भी बेघर हो गईं। हालांकि जब वह घर में थीं तो उनके शादी की फोटो वायरल हुई थी। अब उनकी मां और बहन ने एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि कुछ भी छिपाया नहीं है।
नीलम गिरी ने शो में अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने तान्या मित्तल को बताया था कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थीं। और आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन इस फैसले तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल भरा था। नीलन ने कहा था कि शादी करना उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला था।
नीलम की शादी पर बोलीं मां
अब 'द रनिंग न्यूज' से बातचीत में नीलम गिरी की मां से जब सवाल पूछा गया कि क्या इसमें सच्चाई है कि उनकी बेटी शादीशुदा थीं तो वह बोलीं, 'हां पहले से शादीशुदा थी। इन लोगों ने लव-मैरिज किया था।'
नीलम की शादी पर बोलीं बड़ी बहन
वहीं, बहन निशा ने कहा, 'उसकी सच्चाई तो वो खुद ही बोलेगी। क्योंकि वो उसका पर्सनल मैटर है। वो बिग बॉस में जाने से पहले भी बोली थी कि हां मैं शादीशुदा हूं। तो वो छिपाई तो नहीं थी। हालांकि उसकी शादी एकदम परफेक्ट नहीं रहा। कुछ है कॉम्प्लीकेटेड है। तो वो खुद ही बयान करेगी। खुद ही सबकुछ पता चल जाएगा। इसमें हम लोग कुछ नहीं बोल सकते।'
नीलम गिरी के परिवार में कौन-कौन
नीलम गिरी के चार भाई-बहन हैं। पहले निशा, फिर एक्ट्रेस और उसके बाद उनके जुड़वा भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 'बिग बॉस 19' से बेहर हुईं एक्ट्रेस का जन्म भूटान में 19 जून 1997 को हुआ था और बलिया में उनरी परवरिश हुई थी। पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। एक्ट्रेस की बीते दिन शादी के दौरान की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसने खलबली मचा दी थी।
नीलम गिरी ने शो में अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने तान्या मित्तल को बताया था कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थीं। और आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन इस फैसले तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल भरा था। नीलन ने कहा था कि शादी करना उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला था।
नीलम की शादी पर बोलीं मां
अब 'द रनिंग न्यूज' से बातचीत में नीलम गिरी की मां से जब सवाल पूछा गया कि क्या इसमें सच्चाई है कि उनकी बेटी शादीशुदा थीं तो वह बोलीं, 'हां पहले से शादीशुदा थी। इन लोगों ने लव-मैरिज किया था।'
नीलम की शादी पर बोलीं बड़ी बहन
वहीं, बहन निशा ने कहा, 'उसकी सच्चाई तो वो खुद ही बोलेगी। क्योंकि वो उसका पर्सनल मैटर है। वो बिग बॉस में जाने से पहले भी बोली थी कि हां मैं शादीशुदा हूं। तो वो छिपाई तो नहीं थी। हालांकि उसकी शादी एकदम परफेक्ट नहीं रहा। कुछ है कॉम्प्लीकेटेड है। तो वो खुद ही बयान करेगी। खुद ही सबकुछ पता चल जाएगा। इसमें हम लोग कुछ नहीं बोल सकते।'
नीलम गिरी के परिवार में कौन-कौन
नीलम गिरी के चार भाई-बहन हैं। पहले निशा, फिर एक्ट्रेस और उसके बाद उनके जुड़वा भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 'बिग बॉस 19' से बेहर हुईं एक्ट्रेस का जन्म भूटान में 19 जून 1997 को हुआ था और बलिया में उनरी परवरिश हुई थी। पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। एक्ट्रेस की बीते दिन शादी के दौरान की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसने खलबली मचा दी थी।
You may also like

ट्रैक्टर के रोटावेटर में जिंदा पिस गया किसान और टुकड़े-टुकड़े हो गया शरीर, मशीन खोलकर देखा तो दहल गया दिल

ओडिशा: बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, भाजपा पर लगाए आरोप

बदला नहीं है वासेपुर: अभी भी 'रंगदारी वसूली' सबसे बड़ा धंधा, अब काली कमाई पर कब्जे को लेकर फहीम और प्रिंस खान में खूनी जंग

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल बीजेपी में क्या है सबकुछ ठीक? अंदरूनी खींचतान फिर आई सामने

मुजफ्फरनगर की जीनत कुरैशी दिल्ली में हुईं सम्मानित, गल्फ देशों में GCC से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक गाड़ा झंडा




