टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी इस समय डीजे पर्सी करकरिया के साथ हैं। दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन साथ रहते हैं। डेलनाज पार्टनर पर्सी से 9 साल बड़ी हैं। इस वजह से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा, लेकिन वो अपनी शर्तों पर ही जिंदगी जीती आई हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि एक दशक साथ रहने के बाद भी उन्होंने और पर्सी ने शादी ना करने का फैसला क्यों लिया है। मालूम हो कि इससे पहले डेलनाज की शादी राजीव पॉल से हुई थी, पर 14 साल बाद इनका तलाक हो गया।
डेलनाज ईरानी ने 'हिंदी रश' से बात की और कहा, 'पर्सी भी तलाकशुदा हैं। उनका भी तलाक बहुत ही कड़वा रहा था। हालांकि शुरुआत में वो शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन शक ज्यादा प्रबल था, इसलिए भी, क्योंकि वो मुझसे 9 साल छोटे हैं। ये सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन जब आप इमोशनल रूप से टूट चुके होते हैं और कोई नया शख्स आपकी जिंदगी में आता है तो उन्हें समझने और फिर से भरोसा करने में समय लगता है।'
'दोबारा प्यार करना हिम्मत की बात है'
53 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'खुद को संभालना और किसी इंसान से दोबारा प्यार करना बहुत हिम्मत की बात होती है। मैं हमेशा कहती हूं कि मैं हमारे रिश्ते पर कोई लेबल नहीं लगाना चाहती, क्योंकि ये बहुत पवित्र है। उनके लिए, डेलनाज ही उनकी पूरी दुनिया थीं। उनके लिए, मैं कोई एक्ट्रेस या कुछ और नहीं हूं - मैं बस मैं हूं।'
'हम जीवनसाथी और हमसफर हैं'
पर्सी को फरिश्ता बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो एक फरिश्ते की तरह है, जिसने मेरा ख्याल रखा, मेरी हंसी वापस ला दी, मुझे खुशी दी, सहारा दिया और मेरी इनसिक्योरिटी को दूर किया। उसने मुझे फिर से प्यार में विश्वास दिलाया। इस रिश्ते को नाम देना बेमानी लगता है। हम जीवनसाथी और हमसफर हैं।'
'वो पहले से ही मेरा पति है'
वो आगे कहती हैं, 'अगर मैं आज किसी कागज पर साइन भी कर दूं, तो भी कुछ नहीं बदलेगा, क्योंकि मेरे लिए तो वो पहले से ही मेरा पति है। मेरा दिल और आत्मा पर्सी के साथ है।'
अंधविश्वासी हो गई हैं डेलनाज
इसके बाद डेलनाज ने आगे बताया कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ, उसके बाद वो अंधविश्वासी हो गई हैं। वो कहती हैं, 'हम दोनों ही ज्योतिष और टैरो कार्ड में यकीन करते हैं और दिलचस्प बात ये है कि हम जिससे भी मिले, सबने एक ही बात कही - 'जैसे हो वैसे ही रहो, शादी मत करना'। ये वैसा ही है, जैसे कोई डॉक्टर आपको अपने भले के लिए कुछ न करने को कहे। मेरे लिए शादी उस मुहर की तरह थी, जो हमारे बीच की एनर्जी को बदल सकती थी और मैं पर्सी को खोने का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी।'
मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है जरूरी
उन्होंने कहा, 'मेरे पास IIT या IIM की डिग्री नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि वास्तव में क्या जरूरी है- मैरिज सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि वो इंसान जो इतने सालों तक मेरे साथ खड़ा रहा।' उन्होंने ये भी कहा कि जब हम बुरे दौर से गुजरते हैं, तब असल में कोई साथ नहीं देता है। सिर्फ सच्चे दोस्त और परिवार ही हमेशा साथ खड़े रहे। यही उनका असली सहारा हैं। समाज कहीं नहीं होता है।
कभी नहीं सोचा था बिना शादी के रहूंगी
वो कहती हैं, 'मैं भी ऐसा ही सोचती थी। वो मुझसे 9 साल छोटा है, तलाकशुदा है, लोग क्या कहेंगे? लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तलाक ले लूंगी या बिना शादी के किसी के साथ रहूंगी। ये मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं था। मेरे पैरेंट्स हमेशा कहते थे, अगर रिश्ता है तो उसे निभाना ही चाहिए।'
दो लोग खुश नहीं तो सेपरेट होना ही बेहतर
पिछली शादी को लेकर डेलनाज बोलीं, 'अगर दो लोग साथ में खुश नहीं हैं तो अलग हो जाना ही बेहतर है। अगर हर दिन मनमुटाव और निगेटिविटी से भरा लगे, तो यह दोनों के लिए ही ठीक नहीं है। इसीलिए मैंने और मेरे एक्स हसबैंड ने अलग होने का फैसला किया। ये आसान नहीं था, लेकिन यही समझदारी भरा फैसला था। हम दोनों में से कोई भी अपनी शादी खत्म नहीं करना चाहता था। लेकिन कोशिश करने और गहराई से सोचने के बाद, हमें यही फैसला लेना पड़ा।'
डेलनाज ईरानी ने 'हिंदी रश' से बात की और कहा, 'पर्सी भी तलाकशुदा हैं। उनका भी तलाक बहुत ही कड़वा रहा था। हालांकि शुरुआत में वो शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन शक ज्यादा प्रबल था, इसलिए भी, क्योंकि वो मुझसे 9 साल छोटे हैं। ये सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन जब आप इमोशनल रूप से टूट चुके होते हैं और कोई नया शख्स आपकी जिंदगी में आता है तो उन्हें समझने और फिर से भरोसा करने में समय लगता है।'
'दोबारा प्यार करना हिम्मत की बात है'
53 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'खुद को संभालना और किसी इंसान से दोबारा प्यार करना बहुत हिम्मत की बात होती है। मैं हमेशा कहती हूं कि मैं हमारे रिश्ते पर कोई लेबल नहीं लगाना चाहती, क्योंकि ये बहुत पवित्र है। उनके लिए, डेलनाज ही उनकी पूरी दुनिया थीं। उनके लिए, मैं कोई एक्ट्रेस या कुछ और नहीं हूं - मैं बस मैं हूं।'
'हम जीवनसाथी और हमसफर हैं'
पर्सी को फरिश्ता बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'वो एक फरिश्ते की तरह है, जिसने मेरा ख्याल रखा, मेरी हंसी वापस ला दी, मुझे खुशी दी, सहारा दिया और मेरी इनसिक्योरिटी को दूर किया। उसने मुझे फिर से प्यार में विश्वास दिलाया। इस रिश्ते को नाम देना बेमानी लगता है। हम जीवनसाथी और हमसफर हैं।'
'वो पहले से ही मेरा पति है'
वो आगे कहती हैं, 'अगर मैं आज किसी कागज पर साइन भी कर दूं, तो भी कुछ नहीं बदलेगा, क्योंकि मेरे लिए तो वो पहले से ही मेरा पति है। मेरा दिल और आत्मा पर्सी के साथ है।'
अंधविश्वासी हो गई हैं डेलनाज
इसके बाद डेलनाज ने आगे बताया कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ, उसके बाद वो अंधविश्वासी हो गई हैं। वो कहती हैं, 'हम दोनों ही ज्योतिष और टैरो कार्ड में यकीन करते हैं और दिलचस्प बात ये है कि हम जिससे भी मिले, सबने एक ही बात कही - 'जैसे हो वैसे ही रहो, शादी मत करना'। ये वैसा ही है, जैसे कोई डॉक्टर आपको अपने भले के लिए कुछ न करने को कहे। मेरे लिए शादी उस मुहर की तरह थी, जो हमारे बीच की एनर्जी को बदल सकती थी और मैं पर्सी को खोने का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी।'
मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है जरूरी
उन्होंने कहा, 'मेरे पास IIT या IIM की डिग्री नहीं है, लेकिन मैं जानती हूं कि वास्तव में क्या जरूरी है- मैरिज सर्टिफिकेट नहीं, बल्कि वो इंसान जो इतने सालों तक मेरे साथ खड़ा रहा।' उन्होंने ये भी कहा कि जब हम बुरे दौर से गुजरते हैं, तब असल में कोई साथ नहीं देता है। सिर्फ सच्चे दोस्त और परिवार ही हमेशा साथ खड़े रहे। यही उनका असली सहारा हैं। समाज कहीं नहीं होता है।
कभी नहीं सोचा था बिना शादी के रहूंगी
वो कहती हैं, 'मैं भी ऐसा ही सोचती थी। वो मुझसे 9 साल छोटा है, तलाकशुदा है, लोग क्या कहेंगे? लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं तलाक ले लूंगी या बिना शादी के किसी के साथ रहूंगी। ये मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं था। मेरे पैरेंट्स हमेशा कहते थे, अगर रिश्ता है तो उसे निभाना ही चाहिए।'
दो लोग खुश नहीं तो सेपरेट होना ही बेहतर
पिछली शादी को लेकर डेलनाज बोलीं, 'अगर दो लोग साथ में खुश नहीं हैं तो अलग हो जाना ही बेहतर है। अगर हर दिन मनमुटाव और निगेटिविटी से भरा लगे, तो यह दोनों के लिए ही ठीक नहीं है। इसीलिए मैंने और मेरे एक्स हसबैंड ने अलग होने का फैसला किया। ये आसान नहीं था, लेकिन यही समझदारी भरा फैसला था। हम दोनों में से कोई भी अपनी शादी खत्म नहीं करना चाहता था। लेकिन कोशिश करने और गहराई से सोचने के बाद, हमें यही फैसला लेना पड़ा।'
You may also like

VDO Answer Key 2025: कहां और कैसे डाउनलोड होगी राजस्थान वीडीओ आंसर-की? यूं कैलकुलेट कर सकेंगे अपने मार्क्स

कप्तान बनते ही शुभमन गिल को क्या हुआ, ODI रैंकिंग में छूट गए इतना पीछे, अब रोहित शर्मा को न पकड़ पाएंगे!

10 साल ब्रिटेन में रहा, मदरसे में बगैर पढ़ाए ले ली 16 लाख रुपये सैलरी! मौलाना शमशुल हुदा खान की कुंडली

एसआईआर देश के लिए जरूरी, ममता बनर्जी जनता को भ्रमित न करें: तरुण चुघ

Travel Tips: सर्दी के मौसम में करें जयपुर का भ्रमण, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर




