'बिग बॉस 19' में आने वाले एपिसोड में तगड़ा कलेश होने वाला है, और वो भी फरहाना और मालती की मेहरबानी से। किचन की ड्यूटी को लेकर फरहाना पहले तो कुनिका पर तंज कसेंगी और फिर वह नीलम को लपेटे में ले लेंगी। उधर, मालती को जानना है कि नेहल और बसीर के बीच क्या चल रहा है। वह उन दोनों को 'गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड' बताती हैं तो बवाल मच जाता है।
मेकर्स ने 22 अक्टूबर का 'बिग बॉस 19' के प्रोमो रिलीज किए हैं, जिनमें घर में होने वाली तगड़ी भसड़ की झलक दिखाई गई है। घर में जो होने वाला है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पिछले 'वीकेंड का वार' पर सलमान ने घरवालों को जो समझाया, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
नीलम और फरहाना की लड़ाई, कहा- गुंडी औरत है तू
फरहाना की नीलम के कैसे लड़ाई होती है, जानते हैं? इसकी शुरुआत किचन और कुनिका से होती है। फरहाना बोलती हैं, 'कुनिका मैम कौन हैं भाई? अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए।' यह सुनकर नीलम को गुस्सा आ जाता है। नीलम, फरहाना से कहती हैं, 'खाना बना रही हूं कि नाच रही हूं, तेरेको ज्यादा दिखाई देता है?' फरहाना कहती हैं कि नाचना बुरा थोड़ी है?
नीलम चिल्लाईं- नहीं बनाना खाना, नहीं करना किचन
इसी पर नीलम भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, 'नहीं बनाना खाना, नहीं करना किचन...कुछ नहीं करना इस घर में। फरहाना यह कहकर जोर-जोर से हंसने लगती हैं कि फिर वीकेंड पर 'सॉरी सॉरी' बोलेगी। यह सुनकर नीलम का पारा और हाई हो जाता है और वह फरहाना के लिए कहती हैं कि गुंडी है ये औरत। दोनों के बीच खूब बदजुबानी होती है और मामला बिगड़ जाता है।
मालती ने नेहल और बसीर को बताया 'गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड'
उधर, मालती चाहर की नेहल और बसीर से गंदी लड़ाई हो जाती है। मालती गुस्से से फट पड़ती हैं और नेहल को 'फेक औरत' बोलती हैं। मामला यहां से शुरू होता है कि मालती, बसीर से कहती हैं कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड मेरे बारे में कुछ बोल रही है। बसीर उन्हें टोकते हैं और बोलते हैं कि नेहल मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है। मालती पूछती हैं, 'तो क्या है फिर?' इसी पर नेहल और बसीर भड़क जाते हैं। नेहल, मालती से कहती हैं कि तुम्हें क्यों बताएं हम कि हमारे बीच क्या रिश्ता है?
मालती चिल्लाते हुए नेहल को बोलीं 'फेक औरत'
मालती फिर अभिषेक से कहती हैं, 'तुम लोग गले में हाथ डालकर ऐसे लेटे नहीं रहते हो? ये लेटे रहते हैं और ये बोल रहे हैं कि ये गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं। तो क्या हो? मुझे समझा दो।' नेहल फिर कहती हैं, 'तुम्हें क्यों बताएं हमारे बीच में क्या है?' मालती चिल्लाती हैं, 'क्योंकि मैं इस घर में रहती हूं। अबे चुप फेक औरत।'
किसकी क्लास लगाएंगे सलमान?
अब देखना यह होगा कि 'वीकेंड का वार' पर सलमान किसकी क्लास लगाते हैं और किसकी पीठ थपथपाते हैं। पिछले हफ्ते सलमान ने फरहाना की तारीफ की थी और मालती की क्लास लगाई थी। इस बार लगता है कि फरहाना की तगड़ी क्लास लगेगी और मालती फिर लपेटे में आ जाएंगी।
मेकर्स ने 22 अक्टूबर का 'बिग बॉस 19' के प्रोमो रिलीज किए हैं, जिनमें घर में होने वाली तगड़ी भसड़ की झलक दिखाई गई है। घर में जो होने वाला है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि पिछले 'वीकेंड का वार' पर सलमान ने घरवालों को जो समझाया, उसका कोई फायदा नहीं हुआ है।
नीलम और फरहाना की लड़ाई, कहा- गुंडी औरत है तू
फरहाना की नीलम के कैसे लड़ाई होती है, जानते हैं? इसकी शुरुआत किचन और कुनिका से होती है। फरहाना बोलती हैं, 'कुनिका मैम कौन हैं भाई? अपनी ताल पर किचन वालों को नचाइए और खुद भी नाचिए।' यह सुनकर नीलम को गुस्सा आ जाता है। नीलम, फरहाना से कहती हैं, 'खाना बना रही हूं कि नाच रही हूं, तेरेको ज्यादा दिखाई देता है?' फरहाना कहती हैं कि नाचना बुरा थोड़ी है?
नीलम चिल्लाईं- नहीं बनाना खाना, नहीं करना किचन
इसी पर नीलम भड़क जाती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं, 'नहीं बनाना खाना, नहीं करना किचन...कुछ नहीं करना इस घर में। फरहाना यह कहकर जोर-जोर से हंसने लगती हैं कि फिर वीकेंड पर 'सॉरी सॉरी' बोलेगी। यह सुनकर नीलम का पारा और हाई हो जाता है और वह फरहाना के लिए कहती हैं कि गुंडी है ये औरत। दोनों के बीच खूब बदजुबानी होती है और मामला बिगड़ जाता है।
मालती ने नेहल और बसीर को बताया 'गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड'
उधर, मालती चाहर की नेहल और बसीर से गंदी लड़ाई हो जाती है। मालती गुस्से से फट पड़ती हैं और नेहल को 'फेक औरत' बोलती हैं। मामला यहां से शुरू होता है कि मालती, बसीर से कहती हैं कि तुम्हारी गर्लफ्रेंड मेरे बारे में कुछ बोल रही है। बसीर उन्हें टोकते हैं और बोलते हैं कि नेहल मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है। मालती पूछती हैं, 'तो क्या है फिर?' इसी पर नेहल और बसीर भड़क जाते हैं। नेहल, मालती से कहती हैं कि तुम्हें क्यों बताएं हम कि हमारे बीच क्या रिश्ता है?
मालती चिल्लाते हुए नेहल को बोलीं 'फेक औरत'
मालती फिर अभिषेक से कहती हैं, 'तुम लोग गले में हाथ डालकर ऐसे लेटे नहीं रहते हो? ये लेटे रहते हैं और ये बोल रहे हैं कि ये गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड नहीं हैं। तो क्या हो? मुझे समझा दो।' नेहल फिर कहती हैं, 'तुम्हें क्यों बताएं हमारे बीच में क्या है?' मालती चिल्लाती हैं, 'क्योंकि मैं इस घर में रहती हूं। अबे चुप फेक औरत।'
किसकी क्लास लगाएंगे सलमान?
अब देखना यह होगा कि 'वीकेंड का वार' पर सलमान किसकी क्लास लगाते हैं और किसकी पीठ थपथपाते हैं। पिछले हफ्ते सलमान ने फरहाना की तारीफ की थी और मालती की क्लास लगाई थी। इस बार लगता है कि फरहाना की तगड़ी क्लास लगेगी और मालती फिर लपेटे में आ जाएंगी।
You may also like

IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!

चीन ने 'ऊर्जा-बचत और नव ऊर्जा वाहन प्रौद्योगिकी रोडमैप 3.0' जारी किया –

कांग्रेस के नाराज गुट की मांग, कृष्णा अल्लावरू को तुरंत बिहार से हटाया जाए –

शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां

शुभमन गिल की कप्तानी में पहला वनडे सीरीज हारी टीम इंडिया, बल्ले से भी रहे फ्लॉप




