अगली ख़बर
Newszop

Weekend Ka Vaar: तान्या का फुटेज दिखा जमकर बरसे सलमान, सरेआम खोली पोल, गौरव का दिया साथ और फरहाना को खूब डांटा

Send Push
'बिग बॉस 19' में आनेवाला 'वीकेंड का वार' एपिसोड अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा के साथ नजर आनेवाला है। सलमान एक बार फिर से घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आनेवाले हैं। सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी कुछ घरवालों की पोल घरवालों के सामने ही खोलते दिखेंगे और बताएंगे कि असल में वो बाकी कंटेस्टेंट्स की पीठ पीछे कर क्या रहे। इस बार सलमान के निशाने पर हैं तान्या मित्तल और अभिषेक बजाज।

केवल दर्शकों को ही नहीं बल्कि घरवालों को भी वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार होता है। इसी एपिसोड में घरवालों को एक-दूसरे के चेहरा का नकाब हटा हुआ और सबकुछ साफ-साफ दिखता है। इस बार भी वही होनेवाला है और घरवाले भी जानना चाह रहे हैं कि उनके पीठ पीछ सबसे अधिक किसने गुल खिलाया है। इनफैक्ट, उन्हें इंतजार इस बात का भी रहता है कि सलमान के निशाने पर किसका सिर आता है।


वीडियो क्लिप में तान्या मित्तल सबके पीठ पीछे चुगली कर रही थीं
'फिल्म विंडो' की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने घरवालों को इस बार पॉपकॉर्न देते हुए कहा- चलो आज कुछ दिलचस्प देखते हैं। लेकिन इसके बाद जो स्क्रीन पर दिखाया गया उसे देखकर हर कोई अवाक रह गया। स्क्रीन पर दिखाया गया है कि एक वीडियो में तान्या मित्तल अपने कुछ साथी घरवालों के बारे में बातें करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो क्लिप में तान्या मित्तल सबके पीठ पीछे चुगली कर रही थीं और वो अमल से लेकर अशनूर तक के बारे में बातें कर रहीं। तान्या अपना ये फुटेज देखकर हैरान थीं, जबकि घरवाले खुश दिख रहे थे। जैसे ही ये फुटेज सामने आया तो तान्या हैरान रह गईं। सलमान कहते हैं, 'क्या तुम्हें नहीं लगता कि तुम गलत थीं?' इसके बात तान्या ने अपना बचाव करने की पूरी कोशिश की लेकिन सलमान ने उनकी एक नहीं सुनी।। अब तान्या के इस फुटेज पर बाकी घरवाले मजे लेते दिख रहे हैं।


इस खुलासे पर घरवाले मुस्कुराते हुए मौज ले रहे
हालांकि, इस फुटेड ने 'बिग बॉस 19' के घर के अंदर का माहौल एक बार फिर से गर्म कर दिया है। कुछ कंटेस्टेंट्स इस खुलासे पर मुस्कुराते हुए मौज ले रहे लेकिन जिनके बारे में बातें हो रही थीं वे उनसे भिड़ने के लिए बेचैन दिख रहे थे। इन झलकियों नें तान्या की उस छवि को इस बार एक बड़ा धक्का पहुंचाया जो वो शुरू से यहां बनाने की कोशिश कर रही थीं। संभव है कि ये 'वीकेंड का वार' इस सीजन का सबसे मजेदार एपिसोड साबित हो।

अभिषेक बजाज पर भड़कते दिख रहे सलमान
इसका अलावा सलमान खान अभिषेक बजाज पर भड़कते दिख रहे हैं। वो कहते हैं, 'दरवाजा खुला रखकर अशनूर से बात क्यों कर रहे हो? गौरव ने भी तुम्हें बताया था, पर तुम बस बहस करते हो और जिद करते हो। घर में लोग बीमार हैं और तुम फिर भी नहीं समझते।'


गौरव खन्ना की हुई जमकर तारीफ, फरहाना को पड़ी डांट
वहीं सलमान खान ने गौरव खन्ना का पक्ष लिया और फरहाना और तान्या को डांटा। सलमान ने कहा, 'गौरव, तुमने कमाल का कंट्रोल दिखाया है, अगर मैं होता तो पता नहीं क्या करता। अगर कोई मेरे करियर को निशाना बनाता तो कौन जाने क्या होता!' वहीं घर में प्रणित की वापसी पर कोई रिएक्शन न देने पर सलमान खान ने तान्या और फरहाना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, 'ये कैसा व्यवहार है? कोई बीमारी के बाद वापस आता है और आपको कोई परवाह ही नहीं! इसकी जगह आपने कहा - ओह, उनके गिरोह में एक और सदस्य जुड़ गया।'


इस शो में वर्ल्ड कप जीतने का जश्न
इस वीकेंड का वार पर एक और धमाका होने जा रहा है। इस शो में पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा, इंडस्ट्रियलिस्ट गजल अलघ के साथ भारतीय महिलाओं द्वारा 2025 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाया जाएगा। वहीं इस बार अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और मिजान जाफरी अपनी अगली फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का प्रमोशन करने पहुंचेंगे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें