अगली ख़बर
Newszop

ट्रंप के 'गाजा पीस प्लान' का पीएम मोदी ने खुलकर किया समर्थन, इजरायली बंधकों की रिहाई को बताया निर्णायक कदम

Send Push
नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा के लिए पीस प्लान का ऐलान किया है। इसके तहत हमास सभी इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। अच्छी बात यह है कि हमास भी इसके लिए तैयार हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शांति के इस प्रयास का खुलकर समर्थन किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने समर्थन का इजहार किया है।



पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।





ट्रंप की 'भयानक धमकी' के आगे झुका हमासदरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तरह से हमास को भयानक धमकी दे डाली है। ट्रंप की धमकी के बाद ही हमास को बंधकों की रिहाई के लिए सहमति देने पर मजबूर होना पड़ा। ट्रंप ने अपनी धमकी में कहा है कि अगर हमास ने रविवार शाम 6 बजे तक इजरायल के साथ शांति समझौता नहीं किया तो सब कुछ बिगड़ जाएगा। ट्रम्प ने आगे कहा कि हमास को शांति योजना स्वीकार करने का यह आखिरी मौका दिया जा रहा है।



जिंदा या मर चुके सभी बंधकों की होगी रिहाईट्रंप की सीधी धमकी के बाद हमास ने ऐलान कर दिया कि वह शांति समझौते के लिए तैयार है। हमास ने कहा कि वह सभी इजरायली बंधकों अपने पास से रिहा कर देगा, चाहे वह जीवित हों या फिर मर चुके हों। ट्रंप का यह प्लान अगर कामयाब हो जाता है तो यह उनकी बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाएगी। अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हुए हमले के बाद बंधक बनाए गए लोगों के लिए ये बड़ी खुशी का दिन होगा। ट्रंप की इमेज भी इससे ग्लोबल लेवल पर चमक जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें