Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान के बीच फिर टकराव, PCB ने लिया बड़ा फैसला, सीधा IPL से पंगा

Send Push

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद अब एक बार फिर खेलों की शुरुआत होने जा रही है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे पहले दोनों देशों के बीच तनाव के चलते लीग के एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था.

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी क्रिकेट लीग को पहले दुबई में शिफ्ट करने का ऐलान किया था और फिर इजाजत ना मिलने पर उनसे भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को सस्पेंड कर दिया था. अब पीसीबी ने भी पीएसएल के फिर से शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है.

भारत से टकराव के बीच PCB ने लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये लीग 17 मई को फिर से शुरू होगी. वहीं, बीसीसीआई ने भी आईपीएल को इसी तारीख से शुरू करने का फैसला लिया है. यानी पीसीबी ने यहां भी भारत की नकल करने की कोशिश की है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लीग पर अपडेट दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘एचबीएल पीएसएल वहीं से शुरू होगा, जहां से इसे छोड़ा गया था. 6 टीमें, 0 डर. 17 मई से शुरू होने वाले 8 रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए, जो 25 मई को होने वाले ग्रैंड फाइनल तक पहुंचेंगे. सभी टीमों को शुभकामनाएं.’

पीएसएल ने सोमवार को फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक की. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सबसे बड़ी टेंशन विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई विदेशी खिलाड़ी वापस पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं. दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान विदेशी खिलाड़ी काफी डर गए थे और वह जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़ना चाहते थे. वहीं, बांग्लादेशी लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने पाकिस्तान से दुबई पहुंचने के बाद अपने अनुभव को साझा किया था. रिशाद ने बताया कि सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम करन जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से डरे हुए थे. टॉम करन तो इस कदर घबरा गए कि वे रोने लगे थे.

इन शहरों में खेले जाएंगे ये मैच

पीएसएल 2025 में एलिमिनेटर, क्वालीफायर और फाइनल सहित कुल 8 मुकाबले खेले जाने हैं. ये सभी मैच रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में खेले जाएंगे. क्वालीफायर और दोनों एलिमिनेटर लाहौर में होंगे. वहीं, फाइनल की मेजबानी भी लाहौर ही करेगा.

Loving Newspoint? Download the app now