Navratri auspicious flowers: नवरात्रि के नौ दिन... ये सिर्फ़ व्रत और पूजा-पाठ का ही समय नहीं होता,बल्कि ये मौक़ा होता है अपने घर में सुख,शांति और समृद्धि को बुलाने का. हम माँ दुर्गा को ख़ुश करने के लिए तरह-तरह के पकवान बनाते हैं,साफ़-सफ़ाई करते हैं,लेकिन एक छोटी-सी चीज़ है जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं,और वो है सही फूल का चुनाव.फूल सिर्फ़ सजावट की चीज़ नहीं होते,वे हमारी भक्ति और भावनाओं को भगवान तक पहुंचाने का सबसे ख़ूबसूरत ज़रिया होते हैं. शास्त्रों की मानें तो हर देवी-देवता का एक ख़ास प्रिय फूल होता है,जिसे चढ़ाने से वे जल्दी ख़ुश होते हैं. जब बात माँ दुर्गा की हो,तो उन्हें सबसे ज़्यादा प्रिय है गुड़हल का लाल फूल.गुड़हल ही क्यों है इतना ख़ास?गुड़हल का फूल सिर्फ़ देखने में सुंदर नहीं होता,इसका हर हिस्सा किसी न किसी देवी-देवता का प्रतीक है:हरा हिस्सा:यह बुध और गुरु ग्रह का प्रतीक है,जो हमें ज्ञान और बुद्धि देते हैं.लाल पंखुड़ियाँ:इसका चटक लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है,जो हमारे जीवन में ऊर्जा,साहस और सौभाग्य लाता है. माँ दुर्गा को लाल रंग ख़ास तौर पर पसंद है.फूल के बीज:ये हमारे जीवन में उम्मीद और नई शुरुआत का प्रतीक हैं.जब हम माँ दुर्गा को यह एक फूल चढ़ाते हैं,तो हम अनजाने में ही नवग्रहों की शांति और उनका आशीर्वाद भी पा लेते हैं. यह फूल मंगल दोष को भी शांत करता है और जीवन में चल रही परेशानियों को दूर करता है.कैसे करें इस फूल का इस्तेमाल?नवरात्रि के नौ दिनों तक हर दिन माँ दुर्गा को एक लाल गुड़हल का फूल ज़रूर चढ़ाएं. अगर आप रोज़ाना ताज़ा फूल नहीं ला सकते,तो नौ दिनों के लिए नौ फूल लाकर माँ के चरणों में रख दें. पूजा करते समय,फूल चढ़ाते हुए माँ से अपने मन की मुराद कहें.यह कोई बड़ा कर्मकांड नहीं है,बल्कि दिल से की गई एक छोटी-सी भक्ति है. मान्यता है कि जो भी भक्त पूरी श्रद्धा के साथ माँ दुर्गा को यह फूल अर्पित करता है,उसकी ज़िंदगी से दुख,दर्द और ग़रीबी दूर होने लगती है और घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.तो इस नवरात्रि,जब आप माँ की पूजा करें,तो यह छोटा-सा मगर चमत्कारी फूल चढ़ाना न भूलें. क्या पता,यह एक फूल ही आपके घर में ख़ुशियों की बहार ले आए.
You may also like
अंडरआर्म्स और जांघों के कालेपन से` मिल जाएगी निजात, बस करना होगा ये काम
खाटू श्याम मंदिर के बाहर नकली भिखारी बना ये शख्स, एक दिन की कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश!
BSF में 1,121 हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती की घोषणा
अभिषेक की शाहीन और रऊफ़ से भिड़ंत, फ़रहान का गन 'सेलिब्रेशन', भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद
भारतीय टेक इंडस्ट्री अमेरिका में स्थानीय कौशल विकास और भर्ती को देगी बढ़ावा : नैसकॉम