News India Live, Digital Desk: First Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ महीने में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है और जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस साल 2025 में पूरे 5 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं, जिनमें हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की आराधना करने का विधान है. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को बहुत ही शुभ माना जाता है. आज यानी 13 मई को ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है. बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह दिन हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा के लिए समर्पित है. आइए जानते हैं कि बड़ा मंगल क्यों मनाया जाता है और हनुमान जी के भक्तों के लिए बड़ा मंगल क्यों खास होता है.
बड़ा मंगल 2025 कब-कब है?इस साल ज्येष्ठ महीने में पूरे 5 मंगलवार यानी बड़ा मंगल पड़ रहे हैं-
- पहला बड़ा मंगल – 13 मई 2025
- दूसरा बड़ा मंगल – 20 मई 2025
- तीसरा बड़ा मंगल – 27 मई 2025
- चौथा बड़ा मंगल – 2 जून 2025
- पांचवां बड़ा मंगल – 10 जून 2025
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में जब श्रीराम माता सीता की खोज में निकले थे, तो उनकी हनुमान जी से पहली भेंट ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन ही हुई थी. तभी से ज्येष्ठ माह का हर मंगलवार धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के साथ प्रभु श्रीराम की उपासना करने से मनचाही मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
बड़ाहिंदू धर्म में हनुमान जी का प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त के रूप में पूजन जाता है. धार्मिक मान्यता है कि बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को बुरी शक्तियों, अकाल मृत्यु और दुर्घटनाओं रक्षा मिलती है. ज्योतिष के मुताबिक, इस दिन हनुमान जी की पूजा से मंगल और शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि बुढ़वा मंगल पर हनुमान जी की भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं.
लखनऊ में बड़ा मंगल के पीछे की कहानी क्या है?एक मान्यता के अनुसार, लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के बेटे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और किसी उपाय से ठीक न होने पर उन्हें अलीगंज स्थित एक हनुमान मंदिर में मन्नत मानने को कहा गया. कहते हैं कि उस मंदिर में प्रार्थना करने के बाद उनके बेटे की तबीयत में सुधारने लगी. इसके बाद नवाब और उनकी बेगम ने उस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया, जो कि ज्येष्ठ माह में पूरा हुआ. तभी से लखनऊ में बड़ा मंगल के दिन भंडारे और गुड़ के प्रसाद वितरण की परंपरा शुरू हुई.
बड़े मंगल की पूजा कैसे करें?- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें.
- अगर व्रत रखना है, तो स्नान के बाद ही व्रत का संकल्प लें.
- बड़ा मंगल के दिन लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
- हनुमान जी को लाल रंग का चोला अर्पित करें.
- उनका स्मरण करते हुए चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
- फिर बजरंगबली को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं.
- हनुमान जी को तुलसी और गुलाब के फूल की माला अर्पित करें.
- फिर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
- भाव के साथ भगवान हनुमान की आरती करनी चाहिए.
- फिर ‘ॐ हं हनुमते नमः’ का 108 बार जाप करना चाहिए.
- पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें.
You may also like
20 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर राजस्थान के इस जिले में बहा खून, चाकूबाजी में 5 लोग बुरी तरह घायल
Elections in Bihar : ओवैसी पर RJD का हमला, बताया BJP की B-टीम, क्या मुस्लिम मतदाताओं को फिर से लामबंद करेंगे लालू-तेजस्वी?
Post Office Scheme: इस योजना में निवेश कर पति-पत्नी हासिल कर सकते हैं हर महीने 9,250 रुपए की पेंशन
मध्य प्रदेश के इन मंदिरों में समृद्ध है शैव परम्परा, इस अनोखी प्रथा के बारे में जानकर होगी हैरानी
सफर हो तो ऐसा! ये हैं दुनिया के 6 शानदार पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाले देश! जहां बसें कभी लेट नहीं होतीं, सुकुन से हर यात्री करते है ट्रेवल